
दिनांक 20मई2025 – अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर डॉक्टर द्रोपदी कोली जी अपना जन्मदिन, पहलगांम में आतंकवादियों द्वारा हमले मे निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी इसमें उन्होंने कई बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया था उनका जीवन अंधकारमय बना दिया इस कारण उन्होंने निर्णय लिया है वह अपना (जन्म दिन) अबतरण दिवस सादगीपूर्ण ढग सें बनाएंगी जिसके सर्वप्रथम रामगंज स्थित अंबेडकर भवन अंबेडकर जी मूर्ति को माला अर्पण कर प्रातः 11.30 पहाडगंज स्थिति सीता गो शाला मे गायो को चारा खिला कर, तातपश्चात कोटड़ा स्थित जय अंबे व्रद आश्रम में मे फल बाट कर एवं सभी को वृद्ध महिला पुरुषों को भोजन कराया गया!
द्रोपदी कोली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की देश आज बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा है इस स्थिति को माध्यम में रखते हुए उन्होंने अपना जन्म “”अवतरित दिवस सादगी पूर्ण बनाने का निर्णय लिया सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कोई भी मिठाई में केक इत्यादि लेकर ना आए आज के दिन सभी कार्य सेवा के रूप में किए जाएंगे।
इस अवसर पर लक्ष्मी धौलखेड़िया, चंदन सिंह, मुकेश पवार, लक्ष्मी बुंदेल, हरपाल सिंह छाबड़ा, मनीष सेन, ईश्वर राजोरिया, चंदू पालीवाल, मुजम्मिल खान, मोहसिन खान, अशोक शर्मा, बुद्धन जैलिया, नरेश स सारवन, पिंटू बोहरा, पुष्पा राजोदिया, हेमराज खारोलिया, मुकेश टेलर, विनोद नक्वाल, गायत्री, पूनम, दिनेश कुमार, रवि, मनमोहन मिश्रा, बाबू खान, पार्षद आरिफ खान, कमलजीत सिंह सेठी, आनंद जाजोदिया, सूरज हरियाला, गुरुबख्श लबाना, रवि राठौर, नीलम जैन, राकेश मिश्रा, दिलीप सांवरिया, महादेव भढ़ाना, नीरज बंसीवाल, अनिल शर्मा,
हरीश सोगरा, विक्की जोनवाल, बबलू, हसन शेख, अरबाज शेख, अमीन शेख इत्यादि मौजूद है |
भवदीय
डॉ द्रोपदी कोली
मो 9351329069