उमेश चौरसिया का नुक्कड़ नाटक प्रदेश में 45 स्थानों पर होगा प्रदर्शित

उमेश चौरसिया

अजमेर/वरिष्ठ साहित्यकर्मी एवं नाटककार उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक “लोकमाता अहिल्या” की प्रस्तुति राजस्थान में 45 नगर और तहसील में होगी। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा अहिल्याबाई होलकर के 300वें जयंती महोत्सव के तहत जयपुर, कोटा और जोधपुर संभागों में इस नाटक का प्रदर्शन विविध नाट्य दलों द्वारा किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक चंद्रदीप हाड़ा के अनुसार महोत्सव की प्रदेश सह संयोजक सुमन शर्मा के निर्देश पर ये नाट्य प्रदर्शन 28 मई से 31 मई तक किए जाएंगे ।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में उमेश चौरसिया द्वारा अहिल्याबाई पर रचित पूर्णांकी नाटक की प्रभावी मंचीय प्रस्तुति भी जयपुर, भीलवाड़ा, जालौर, दमोह, महू आदि स्थानों पर की जा चुकी है तथा भोपाल और उज्जैन में होने वाली है।
error: Content is protected !!