सिंधी युवा संगठन ने गरीब पीड़ित परिवार का किया सहयोग

अजमेर सोमवार 2 जून को सिंधी समाज की पालबीचला निवासी कविता भोजवानी जो की अत्यंत ग़रीब परिवार से है जिनके पति का स्वर्गवास काफ़ी समय पूर्व हो गया था एक पुत्र है जिसका कैंसर का इलाज चल रहा है,,
महिला कई दिनों से समाज से अपने पुत्र टीकम भोजवानी के इलाज के लिये मदद का आग्रह कर रही थी,,जिस पर सिंधी युवा संगठन आगे आया और महिला को 11000-/हज़ार रुपये का आर्थिक सहयोग और लगभग 45 दिनों का घर का राशन उपलब्ध करवाया है,,
संगठन के संस्थापक कुमार लालवानी ने समाज से अपील की है अधिक से अधिक इस महिला का यथासंभव सहयोग करे।
इस सेवा कार्य में संरक्षक रमेश मोटवानी,महासचिव राजा सेवकराम सोनी,कोषाध्यक्ष हरीश बच्चानी, व्यवस्था प्रमुख हीरालाल सतवानी, जगदीश बच्चानी,विजय कुमार हंसराजानी आदि सदस्य ने सहयोग किया एवं उपस्थित रहे!
error: Content is protected !!