वैशाली नगर मैं बन्दरो का आतंक

वैशाली नगर  क्षेत्र स्थित अशोक विहार कॉलोनी , शान्तिपुरा ,आनंद नगर मैं गत करीब 3 माह से बंदरो के झुंड ( करीब 25 -30 ) ने आतंक मचा रखा है ।सभी क्षेत्र वासी व  कॉलोनीवासी इनसे भयभीत है ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के सचिव
विजय पांड्या व संरक्षक कमल गंगवाल ने बताया कि ये दिन हो या रात घरों में घुसकर तोड़फोड़ मचा देते है घर के वाहर रखे सामान गमले तोड़ने के अलावा खाने पीने के समान उठा कर ले जाते है । राह चलते आते जाते  बच्चों  व बड़ो आदि पर हमला कर कर गिरा देते है  । नगर निगम मैं भी शिकायत की गई पर कोई कार्यवाही नही हुई ।अशोक विहार विकास समिति व आनंद नगर के सभी क्षेत्र वासी सदस्यों  ने नगर निगम के  सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि  एक अभियान चला कर इन को पकड़ने की कार्यवाही कर नगर सीमा से दूर जंगल मे सुरक्षित छोड़ा जाकर इनके आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
 
विजय जैन
कोषाध्यक्ष 
अशोक विहार विकास समिति
9783933641*
error: Content is protected !!