*राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा-2023*

*विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने का अंतिम अवसर*_
अजमेर, 3 जून।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा अंतर्गत आयोजित मुख्य परीक्षा के 2 जनवरी 2025 को जारी परिणाम के क्रम में  27 मई एवं 25 अप्रेल 2025 को जारी परिणामों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रेस नोट दिनांक 27 मई 2025 के माध्यम से सूचित कर 28 मई से 1 जून 2025 तक ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरे जाने का अवसर प्रदान किया गया था।
उक्त देय अवसर के तहत ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को पुनः एक अंतिम अवसर दिनांक 4 से 5 जून 2025 तक प्रदान किया जा रहा है।
अतः जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम नहीं भरा है, ऐसे अभ्यर्थी समयान्तर्गत ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने हेतु अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। उक्त संबंध में शेष शर्तें प्रेस नोट दिनांक 27 मई 2025 के अनुसार यथावत रहेगी।
error: Content is protected !!