महाराजा दाहरसेन ऑनलाइन संगोष्ठी कल

अजमेर-12 जून। राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1313वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर 15 जून को ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन सायं 4 बजे सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर की जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों में नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, भारतीय सिन्धू सभा, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति व सिन्धु इतिहास व साहित्य शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

समन्वयक
मो. 9413135031

error: Content is protected !!