पेंशन अदालत का सफल आयोजन, 25 में से 22 मामले निपटाये

मंडल कार्यालय अजमेर में दिनांक 16 जून 2025 को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया जिसमें कुल 25 प्रकरण में से 22 प्रकरण का समाधान /निस्तारण किया गया। शेष तीन प्रकरणों को समीक्षा के लिए रखा गया ।पेंशन अदालत का संचालन श्रीमती वंदना चौबे, सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया। अदालत में  लेखा विभाग, कार्मिक विभाग एवं बैंक अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से सचिव श्री सी पी निर्वाण एवं उपाध्यक्ष अनिल सिंघल शामिल हुए जिन्होंने प्रशासन के सकारात्मक रूख की सराहना की।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर
error: Content is protected !!