श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल, अजमेर की मासिक बैठक 28 जून शनिवार को

हेल्प एज इंडिया की और से डिजिटल साक्षरता से संबधित वर्कशॉप भी होगी

अजमेर 27 जून (   ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की जून माह की मासिक बैठक 28 जून शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री गौड़ ब्राम्हण सभा भवन, रेलवे सरक्युलर रोड़ (डी आर एम ऑफिस के पास) अजमेर में आयोजित की जायेगी l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर हेल्प एज इंडिया की और से डिजिटल साक्षरता से संबंधित एक वर्कशॉप का आयोजन भी रखा गया है l
इस वर्कशॉप में हेल्प एज इंडिया की क्षिप्रा जोशी के द्वारा साइबर सुरक्षा से संबंधित डिजिटल साक्षरता जानकारी दी जाएगी जिसमें साइबर सुरक्षा से संबंधित मोबाइल सुरक्षा, अनुपयोगी मैसेज, व्हाट्सएप चलाना, बैंक खाता मैनेज करना, पासवर्ड बनाना, कैब बुक करना आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी l  इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य सीनियर सिटीजन के साथ में होने वाले किसी भी फ्रॉड से बचना एवं सतर्क करना है  l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि इस मासिक बैठक के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में समय पर अवश्य पधारें l

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!