बजट घोषणाओं, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर दिए आवश्यक निर्देश
अजमेर, 2 जुलाई। संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को लाइन विभागों की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, जल परियोजनाएं एवं पौधारोपण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
संभागीय आयुक्त ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नवीन सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए नवीन सड़कें, पेंचेबल, मिसिंग लिंक, नॉन पेंचेबल तथा अटल प्रगति पथ के कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून के दौरान संपर्क व्यवस्था प्रभावित नहीं हो इसके लिए संभावित टूट-फूट की स्थिति में शीघ्र दुरुस्तीकरण कराया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग में सड़कों के नेटवर्क की अद्यतन जानकारी लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, और अन्य प्रमुख सड़कों के रख रखाव को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
श्री राठौड़ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति, कृषि कनेक्शन के लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण तथा विद्युत आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। उन्होंने बरसात के मौसम में दुर्घटना संभावित विद्युत तारों की मरम्मत शीघ्र करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम सूर्यघर योजना के प्रचार प्रसार के लिए शिविर आयोजित कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बजट घोषणाओं के तहत लंबित टेंडर प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने, अमृत 2 योजना, वृहद जल परियोजनाओं और जल जीवन मिशन के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति को समयबद्ध, लीकेज की मरम्मत, हैंडपंप की दुरुस्तीकरण तथा अंतिम छोर पर जल दबाव की समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित जल कनेक्शन, सड़क की मरम्मत कार्य एवं अवैध नल कनेक्शनों पर अभियान रूप में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित जल संरचनाओं की मरम्मत, एनिकट निर्माण एवं अन्य विकासात्मक कार्यों की समीक्षा भी की गई।
श्री राठौड़ ने कहा कि विभागीय कार्यों में आपसी समन्वय से त्वरित रूप से लंबित कार्यों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत संबंधित विभाग को सौंपे गए पौधारोपण लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री कौशलेंद्र भारद्वाज, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री रामलाल, सहायक निदेशक श्री गौरव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने राजस्व अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक
लक्ष्य आधारित कार्य योजना बनाकर राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अजमेर, 2 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप संभाग स्तर पर राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्व अर्जन से संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और विभागीय प्रगति एवं लक्ष्यों की पूर्ति की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने आबकारी, परिवहन, खनिज, कर तथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने के लिए सभी विभाग सुनियोजित एवं प्रभावी रणनीति के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी राजस्व अर्जन विभागों के लिए वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाते हुए ऎसे नवाचार करें जिनसे राजस्व वृद्धि के साथ जनसाधारण को भी समयबद्ध सेवाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए बकाया वसूली, निरीक्षण, फील्ड विजिट और तकनीकी माध्यमों का अधिकाधिक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों से पीछे चल रहे विभाग शीघ्र विस्तृत कार्य योजना बनाकर उसे लागू करें और आगामी समीक्षाओं में प्रगति सुनिश्चित करें।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने राजस्व संग्रहण में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय के माध्यम से इन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए ताकि कार्यों की गति बाधित नहीं हो। संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप राजस्व अर्जन की दिशा में गंभीरता, तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए। इससे निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त आबकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती सुमन भाटी, वरिष्ठ खनिज अभियंता, उपायुक्त कर विभाग तथा उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त ने दिए वर्षों से लम्बित राजस्व प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एरियर रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित
अजमेर, 2 जुलाई। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राजस्व एवं अधीनस्थ न्यायलयों में वर्षों से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए गठित स्थायी एरियर रिव्यू कमेटी की बैठक वीसी के माध्यम से संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने बैठक में निर्देश दिए कि समिति द्वारा वर्ष में कम से कम 4 बार त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जाए। इसमें तीन माह का अन्तराल रहेगा। राजस्व एवं अधीनस्थ न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। ऎसे सुधारात्मक पद्धतियां अपनाने के लिए अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों को निर्देशित करेगी जो कि प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए उचित हो।
उन्होंने अधिकारियों को अत्यधिक पुराने राजस्व प्रकरणों का निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा लम्बित पुराने प्रकरणों की सूचना प्रत्येक माह भेजी जाने के निर्देश दिए। एरियर रिव्यू कमेटी की समीक्षा बैठक का नियमित आयोजन किया जाएगा। साथ ही बैठक कार्यवाही विवरण सहित प्रकरण निस्तारण व सुधारात्मक पद्धतियां अपनाने संबंधी प्रतिवेदन रिपोर्ट वर्ष में 5 अप्रैल, 25 जुलाई, 5 अक्टूबर व 5 जनवरी को राजस्व विभाग को प्रेषित की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा, राजस्व अपील अधिकारी अजमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, अजमेर, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा वीसी के माध्यम से जुड़ें।