अजमेर, 2 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर श्री लोकबंधु स्वयं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस कर्म में बुधवार को जिला कलक्टर ने उपखंड नसीराबाद के ग्राम न्यारा एवं उपखंड भिनाय में आयोजित शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने शिविर में उपस्थित आमजन से संवाद किया एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी। शिविरों में हुए कार्यों की प्रगति की उपखंडवार एवं विभागवार समीक्षा की। साथ ही आगामी शिविरों की कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने विभागीय अधिकारियों को पखवाड़े के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों के सफल संचालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिविर में सीमाज्ञान, नामांतरण, पत्थरगढ़ी, रास्तों से संबंधित प्रकरणों एवं सहमति से बंटवारे के मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित दिव्यांग प्रमाण पत्रों का शीघ्र सत्यापन कर जारी किया जाए। शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरण, टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की गई।
उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 21 हजार रुपए की डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि का वितरण तथा स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति दस्तावेज तैयार कराने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा से संबंधित लंबित प्रकरणों एवं नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारी शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में श्री पूसाराम, अमरचंद सहित अन्य को पट्टा वितरित किया गया।
जिला कलक्टर द्वारा भिनाय शिविर में जनसुनवाई भी की गई। जनसुनवाई में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनकर अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के दिए निर्देश। इसमें भिनाय में ट्रांसफार्मर के करीब पेड़ बड़े होने पर छंगाने, पेंशन सत्यापन, सहित अन्य प्रकरणों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी नसीराबाद श्री देवी लाल यादव, भिनाय उपखंड अधिकारी श्री सुनील कुमार, पंचायत समिति भिनाय के प्रधान श्री संपत राज जैन, तहसीलदार नसीराबाद श्रीमती ममता यादव, तहसीलदार भिनाय श्रीमती नीलम राठौड़, स्थानीय सरपंच, जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।