पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-1

     पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दादीया में आयोजित शिविर में ग्राम दादीया के कृषक श्री धूकंल पुत्र भूरा जाट को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराकर लाभान्वित कराया गया। कृषक की अपने जलस्त्रोत से खेत की दूरी अधिक होने के कारण सिंचाई पानी का अपव्यय अधिक होता है।

     कृषक ने कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी श्री ज्ञानचन्द जैन व कृषि पर्यवेक्षक श्री रामकरण गुर्जर से संपर्क किया। कृषि अधिकारियों द्वारा कृषक को अवगत कराया की सिंचाई पाइपलाइन से सिंचाई करने पर सिंचित क्षेत्र का 20 प्रतिशत रकबा बढ़ता है। इस योजना में 18 हजार रूपए तक राजकीय अनुदान देय है। कृषक द्वारा आवेदन प्रक्रिया जानकर आवेदन दस्तावेज लेकर ई-मित्र के माध्यम से सम्बन्धित विभाग को अपना आवेदन अग्रेषित कराया। उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मा ने उपस्थित अन्य सभी किसानों को भी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए सिंचाई पाईपलाइन से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सफलता की कहानी-2

     पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दादीया में आयोजित शिविर में ग्राम दादीया के आराजी खसरा नम्बर 1196 व 2693/3484 कुल रकबा 1.9254 हैक्टेयर के वर्षों से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन करवाने के लिए प्रार्थी कान्ता शर्मा, श्रवण लाल, रतन, सुरेश चन्द ने तहसीलदार अरांई के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर पटवारी हल्का द्वारा मौके पर ही बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पर तहसीलदार अरांई द्वारा तुरंत आदेश प्रदान कर प्रार्थी खातेदार को राहत प्रदान की गई। इससे प्रार्थी को शिविर में वर्षो से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन करवाने में राहत मिली।

     इसी प्रकार ग्राम दादिया में हरपुरा के राजस्व रिकॉर्ड में प्रार्थी ने अपना गलत नाम जेराम के स्थान पर जयराम के लिए आवेदन किया। इस पर उपखंड अधिकारी द्वारा पटवारी व गिरदावर से रिपोर्ट मंगवाई गई। इस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही नाम संशोधन के लिए आदेश जारी किए गए। इससे प्रार्थी को पिछले 10 वर्षों की समस्या से छुटकारा मिला तथा प्रार्थी द्वारा शिविर प्रभारी तथा राजस्व विभाग का आभार प्रकट किया गया।

सफलता की कहानी-3

     पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय सरसडी में शिविर का आयोजन किया गया। श्री श्योराज पुत्र रामदेव जाति बैरवा निवासी ग्राम सरसडी तहसील केकड़ी ने शिविर में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि वह एक गरीब किसान है और मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का गजुर बसर करता है। ग्राम सरसडी की जमाबन्दी में प्रार्थी का नाम सोराज पुत्र रामदेव अंकन किया हुआ है जो त्रुटिपूर्ण व गलत है। प्रार्थी का सही नाम श्योराज है और आधार कार्ड में भी श्योराज ही है। उसका नाम जमाबन्दी में गलत दर्ज होने के कारण उसे बैंक कृषि ऋण, आदान-अनुदान व अन्य राजकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। विगत 7-8 वर्षो से नाम को सही कराने के लिए प्रयास कर रहा है। कैम्प प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी केकड़ी व नायब तहसीलदार द्वारा तुरन्त कार्यवाही की गई। कैम्प में ही पटवारी हल्का सरसडी व भू अभिलेख निरीक्षक केकड़ी से जांच रिपोर्ट ली गई। प्राप्त रिपोर्ट अनुसार प्रार्थी का नाम सोराज से श्योराज दर्ज करने के आदेश कैम्प में ही दिए और प्रार्थी को तुरंत राहत दी गई।

सफलता की कहानी-4

     पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अन्तर्गत पीसांगन के ग्राम पंचायत जेठना में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षय मुक्त राजस्थान की धारणा को लेकर क्षय रोग से पीड़ित ग्रामीण श्री शंकरलाल, श्री राजेन्द्र, श्रीमती सीता एवं श्री रामकरण को निःशुल्क दवा वितरण के साथ-साथ निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया। क्षय रोग के उपचार के लिए सम्पूर्ण दवाएं समय पर लेने एवं राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली निःशुल्क जांचों एवं उपचार का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में प्राप्त हुई इस निःशुल्क सेवा में ग्रामीण बहुत प्रसन्न हुए तथा राज्य सरकार एवं उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सफलता की कहानी-5

     पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडें में उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में अटल सेवा केन्द्र भदूण में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित ग्राम भदूण निवासी निशा की एक महत्वपूर्ण समस्या का समाधान हुआ। प्रार्थी को लम्बे समय से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उसकी आधार सीडिंग और ई-केवाईसी पूर्ण नहीं हुई थी। शिविर में मौजूद राशन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही पीओएस मशीन से निशा की केवाईसी पूर्ण करवाई। इससे वह पुनः योजना का लाभ पाने लगी। निशा ने अपनी समस्या के त्वरित समाधान के लिए उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ और राशन विभाग की टीम का धन्यवाद किया। यह शिविर जरूरतमंदो को समय पर सहायता उपलब्ध कराने का सराहनीय उदाहरण है।

सफलता की कहानी-6

     पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडे में उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में अटल सेवा केन्द्र भदूण में शिविर आयोजित किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रूपनगढ़ द्वारा ग्राम भदूण में रूपनगढ़ नदी में स्थित ओपन बेल से बस स्टेण्ड स्थित भूतल जलाशय तक की पाइपलाईन में खुदाई कार्य कर ब्लॉकेज को दूर किया गया। पखवाड़े के दौरान कुल 8 लीकेजों को ब्लॉकेज दूर कर ठीक किया। विभाग द्वारा ब्लॉकेज दूर करने का कार्य प्रगतिरत है। पाईपलाईन पर जल दबाव को रेगुलेट करने के लिए नवीन वाल्व भी स्थापित किया गया। इन दोनों कार्यों से आमजन को राहत प्रदान हुई जो कि शिविर की सफलता को दर्शाती है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!