नसीराबाद । रोटरी क्लब नसीराबाद की ओर से आज सुबह साढ़े 6 बजे से फ्राम जी चौक स्थित जी डी टॉवर पर निःशुल्क तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। नव नियुक्त अध्यक्ष मनीष झंवर और सचिव हेमंत ने बताया कि इस अवसर पर 500 तुलसी के पौधे वितरित किए गए। प्रातः भ्रमण करने वालों ने इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया
इस मौके पर रोटेरियन द्वारका प्रसाद अग्रवाल, अमित ऐरन विजय मेहरा, मनीष झंवर (अध्यक्ष) हेमन्त जैन (सचिव) नीलेश गर्ग, हिमांशु गर्ग, मुकेश गर्ग, चंद्र शेखर गढ़वाल, राजेश गोयल, सुनील माहेश्वरी, विनोद अजमेरा, विजय अजमेरा, भागचंद झंवर, गायत्री झंवर, पूजा झंवर, निवेदिता जिन्दल, कौशल गढ़वाल, अनिला ऐरन, मधु गर्ग, सीमा सेठी, रितु जैन, नेहा गर्ग सहित अन्य अनेक रोटरी क्लब सदस्यों और मॉर्निंग वॉक महिला ग्रुप के सदस्यों ने सक्रिय उपस्थिति दी।
इस कार्यक्रम में वितरित किए गए पौधे द्वारका प्रसाद ऐरन द्वारा उपलब्ध कराए गए । रोटरी क्लब के पदाधिकारीऔर सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याण के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।