अनामिका सुरलाया अध्यक्ष, रेणु पाटनी मंत्री
श्री दिगम्बर महिला महासमिति व युवा संभाग के सर्वोदय कॉलोनी इकाई के चुनाव श्रीमती निशा पाटनी के नेतृत्व में निविरोध चुने गए श्री मती मधु जैन कुहेले परामर्शक, श्रीमती अनामिका अध्यक्ष, रेणु पाटनी मंत्री ,उपाध्यक्ष बीना गदिया, सह मंत्री वर्षा बडजात्या, कोषाध्यक्ष गुण माला गंगवाल, प्रचार प्रसार मंत्री नीरु सोगानी सांस्कृतिक मंत्री प्रिया पाटनी, व्यवस्थापक अनिता गंगवाल, साधना पाटनी, कार्यकारिणी सदस्यों में इंदिरा कासलीवाल ,साधना दनगसिया, सुषमा पाटनी, शशि गंगवाल, ज्योति सेठी, वीना पाटोदी, अंजु पाटनी, निशा बाकलीवाल, चिंता मणि गोधा, रेणु सौगानी आदि चुने गए |सभी सदस्यों ने भगवान् के समुख निपक्षता से कार्य करने की शपथ ग्रहण की| मधु जैन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया |