
अजमेर, 20 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में अतिवृष्टि के दूसरे दिन भी सभी प्रभावित क्षेत्रों से सम्पर्क साधे रखा। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जल प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी, खाद्य व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिन इलाकों से पानी उतर गया एवं कोई खतरा नहीं है, वहां विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर शहर में वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से जानकारी ली। श्री देवनानी ने जिला प्रशासन, नगर निगम, टाटा पॉवर तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को 24 घंंटे अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए फील्ड में रहकर प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जल भराव वाले इलाकों में एंटी लार्वा टेस्टिंग और नियमित फोगिंग करने के भी निर्देश दिए, जिससे वर्षा जनित बीमारियों से बचाया जा सकें।
श्री देवनानी ने कहा कि पिछले 36 घंटे से अधिक समय से निगम क्षेत्रों में बारिश नही होने से वरूण सागर में भी पानी की आवक धीमी हुई है। इससे वरूण सागर झील की चादर भी अब धीमी हो गई है। ऎसे में जल्द आनासागर के जलस्तर को भी नियंत्रित कर एस्केप चैनल से निकासी की मात्रा को कम करके राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में दवा, खाद्य एवं जलापूर्ति के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मड पंप से पानी निकालना जारी रखा जाए।