_*आयोग ने जारी की टीबी एंड चेस्ट (ब्रॉड स्पेशियलिटी) के साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची*_
अजमेर, 23 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत टीबी एंड चेस्ट (ब्रॉड स्पेशियलिटी) के 30 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।
……………..
*वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022*
*दस्तावेज जमा नहीं करवाने वाले प्रोविजनल अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर*
अजमेर, 23 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के विषय अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिंदी, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान की मुख्य सूची 12, 19 , 20 एवं 27 सितंबर तथा 10 एवं 25 अक्टूबर 2024 को जारी की थी। इन परिणामों में कुछ अभ्यर्थियों को ‘प्रोविजनल’ श्रेणी में रखा गया था।
इन प्रोविजनल अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इस दौरान दस्तावेजों में कमी होने के कारण कुछ अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज सहित अभ्यावेदन 7 दिवस में प्रस्तुत करने के संबंध में पत्र जारी किया गया था। इस पर भी कतिपय अभ्यर्थियों ने स्मरण पत्र तथा एसएमएस के माध्यम से सूचित करने के बाद भी वांछित दस्तावेज अभी तक उपलब्ध नहीं कराएं हैं। ऐसे सभी प्रोविजनल अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे इस प्रेस नोट के जारी होने की तारीख से 7 दिनों के भीतर आयोग कार्यालय में वांछित दस्तावेज जमा करा दें ताकि मुख्य सूची में प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों की पात्रता जांच को अंतिम रूप देते हुए शीघ्र अभिस्तावना भिजवाई जा सके। संबंधित अभ्यर्थियों को इस हेतु उनके दूरभाष पर एसएमएस भी प्रेषित किया जा रहा है। इसके बाद आयोग द्वारा इस संबंध में अन्य कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। समयांतर्गत अंतर्गत दस्तावेज जमा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र कर दिया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।