_*पदों में हुई वृद्धि, ऑनलाइन आवेदन पुनः आमंत्रित*_
अजमेर, 28 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2024 के अंतर्गत पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विस्तृत सूचना तथा संशोधित वर्गवार वर्गीकरण और अन्य जानकारी के संबंध में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जारी शुद्धि पत्र संख्या 06/2025-26 का अवलोकन कर सकते हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि 5 अगस्त 2024 को विज्ञापन संख्या 09/2024-25 के तहत कुल 43 (गैर-अनुसूचित क्षेत्र-31 और अनुसूचित क्षेत्र-12) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा गैर-अनुसूचित क्षेत्र के पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के बाद, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई से 13 अगस्त 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक फिर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस अवधि के बाद आवेदन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।
*आरएएस मुख्य परीक्षा 2023: सातवें चरण के साक्षात्कार पत्र जारी*
अजमेर, 28 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2023 के पदों हेतु सातवें चरण के साक्षात्कार पत्र जारी कर दिए है।
आयोग की उप सचिव चित्रा जैनानी ने बताया कि सातवें चरण के साक्षात्कार 4 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियाँ, और संलग्नक दस्तावेजों की एक स्वहस्ताक्षरित प्रति (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। आयोग द्वारा साक्षात्कार पत्र ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जाएँगे, और न ही ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र तथा सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार किए जाएँगे।