साहित्य परिषद की तीन वर्ष की नई समिति घोषित

अजमेर/अखिल भारतीय साहित्य परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ विपिनचंद्र पाठक एवं चित्तौड़प्रांत अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से क्षेत्रीय संयुक्तमंत्री उमेश कुमार चौरसिया ने आगामी तीन वर्ष के लिए अजमेर जिला एवं महानगर कार्यकारिणी की घोषणा की। विभाग संयोजक कुलदीप सिंह रत्नू ने सभी को दुशाला ओढ़ाकर अभिनंदन किया। नवगठित समिति में जिला संयोजक
बनवारीलाल शर्मा, सह संयोजक श्महेन्द्रसिंह चौहान, महिला संयोजक डॉ चेतना उपाध्याय और युवा संयोजक संदीप पांडे को मनोनीत किया है। अजमेर महानगर कार्यकारिणी में डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली, डॉ कमला गोकलानी, राम जैसवाल, बख्शीश सिंह संरक्षक,गंगाधर शर्मा अध्यक्ष, डॉ बृजेश माथुर, डॉ छाया शर्मा,विपिन जैन व डॉ राजेश शर्मा उपाध्यक्ष, डॉ कृष्णकुमार शर्मा महामंत्री,पुष्पा क्षेत्रपाल, रेखाशर्मा सहमंत्री,विष्णुदत्त शर्मा कोषाध्यक्ष, गोविन्द भारद्वाज साहित्य मंत्री, डॉ पूनम पाण्डे महिला संयोजक और सुमन शर्मा सह संयोजक बनाए गए हैं।
लखनलाल माहेश्वरी और पुष्पा शर्मा ‘कुसुम’ को विशेष आमंत्रित तथा कविता जोशी ‘कवि’, भावना शर्मा को कविता, बालमुकुन्द को गीत, पायल गुप्ता को छंद, प्रदीप गुप्ता को व्यंग्य, डॉ अंजु अग्रवाल ‘लखनवी’ को कहानी,सुन्दर मटाई को नाटक, राजेश शर्मा को निबंध,अनीता गंगाधर शर्मा को बाल साहित्य, मोहनलाल खण्डेलवाल को अनुवाद, देशवर्धन सिंह को उपन्यास और विनिता निर्झर को लघुकथा विधा प्रमुख बनाया है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!