*धूमधाम से मनाया राधा अष्टमी उत्सव*

*नौका विहार एवं उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं धार्मिक धरोहर की सजीव झांकी का किया चित्रण*
अजमेर 31 अगस्त (     ) वृंदावन यात्रा ग्रुप द्वारा लाडली लाल श्री किशोरी जी का प्राकट्य उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम का संयोजन कर रहे उमेश गर्ग ने बताया इस उत्सव के तहत प्रिया प्रीतम ठाकुर जी का नौका विहार के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी एवं दिल्ली के विख्यात राज सेवक माधव भाटिया ने राधा जन्मोत्सव की बधाई एवं विभिन्न भजनों की वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति प्रदान कर भारी वर्षा के दौरान भी नौका विहार बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ और ठाकुर जी का व यमुना महारानी का आव्हान करते हुए बगीचा रिसॉर्ट में अति सुंदर कुंड में नौका विहार कराया गया l
   वृंदावन यात्रा ग्रुप की महिलाओं द्वारा ही तैयार किया गया उत्तर प्रदेश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता हुआ एक 60 मिनट की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य कजरी लखनऊ की संस्कृति को प्रदर्शित करता हुआ लखनऊ राजघराना, काशी विश्वनाथ, वृंदावन, बरसाना, गौतम बुद्ध, प्रयागराज, झांसी, ओरछा, अयोध्या में हमारे भगवान की प्रकृति लीला का सजीव चित्रण किया गया l विभिन्न झाँकियों का मंचन किया गया जिसमें रामजन्म, कृष्णजन्म, गौतम बुद्ध व महादेव प्रमुख रूप से रही l
      कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, उत्सव में शिव शंकर फतेहपुरिया, उमेश गर्ग, गोकुल अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, हेमेंद्र गर्ग, महेंद्र मालू, सुरेश  गर्ग, संजय गर्ग, डॉ श्याम भूतड़ा, सुनील खंडेलवाल, डॉ राजा बैराठी व प्रदीप बंसल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे l       नृत्य नाटिका का संयोजन सुधा मालू, सीमा खंडेलवाल व अरुणा गर्ग ने किया l
उमेश गर्ग
9829793705

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!