विकसित भारत -विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज दिनाँक 25.9.2025 को बांसवाड़ा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए पहली सीधी रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर दिनांक 25 सितंबर को उदयपुर के अतिरिक्त मावली जं, भीलवाड़ा व अजमेर स्टेशनों पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अजमेर स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन श्री सुरेश सिंह रावत जलसंसाधन मंत्री राजस्थान सरकार तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया । समारोह के दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री वरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री करणी राम, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव तथा सहायक कार्मिक अधिकारी श्रीमती वंदना चौबे सहित मंडल के अन्य अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। फूलों से सजी-धजी गाड़ी का अजमेर स्टेशन पर बेसब्री से इंतजार किया गया स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश सिंह रावत जलसंसाधन मंत्री राजस्थान सरकार व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें रेल कर्मियों द्वारा गीत, कविता आदि की प्रस्तुति दी गई।
उल्लेखनीय है कि नियमित रेल सेवा का संचालन दिनांक 27 सितंबर 2025 से शुरू होगा। सप्ताह में 2 दिन चलने वाली इस ट्रेन के संचालन से इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्थानों के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा । इस ट्रेन के संचालन से दो प्रमुख पर्यटन स्थल उदयपुर व चंडीगढ़ आपस में ट्रेन से सीधे रूप से जुड़ जाएंगे।
*मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर*