राजस्थान को मिली एक लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपए की परियोजनाओं और विकास कार्यों की सौगात
बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है देश
शक्ति पूजा के पर्व में ऊर्जा शक्ति का नया अध्याय
जीएसटी घटने से घर के बजट में बचत ही बचत
राजस्थान को तेज विकास की राह पर आगे बढ़ा रही राज्य सरकार- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
माही, नर्मदा, काली सिन्ध, पार्वती, सतलुज एवं रावी के पानी से शीघ्र ही मरू प्रदेश बनेगा हरित प्रदेश- जल संसाधन मंत्री श्री रावत
जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
जयपुर/अजमेर, 25 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश आज बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इस रफ्तार में देश के हर हिस्से, हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश विकसित होने के लिए तेज गति से काम कर रहा है और इसमें राजस्थान की भी बड़ी भूमिका है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में गुरुवार को नापला (बांसवाड़ा) में माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देशभर में एक लाख 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। श्री मोदी ने राजस्थान को 42 हजार करोड़ रुपए की परमाणु ऊर्जा परियोजना सहित एक लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं एवं विकास कार्यों तथा दो वंदे भारत एक्सप्रेस सहित तीन नई ट्रेनों की सौगात दी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में रावत ने किया सम्बोधित
अजमेर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के भीमराव अम्बेडकर सभागार में हुआ। इसमें जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की दिशा और दशा बदली है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राजस्थान को लाखों करोड़ की सौगातें दी गई। माही, नर्मदा, काली सिन्ध, पार्वती, सतलुज एवं रावी के पानी से शीघ्र ही मरू प्रदेश हरित प्रदेश बनेगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर जिले की पेयजल के लिए बिसलपुर पर निर्भरता खत्म करने के लिए मोर सागर में अजमेर एवं ब्यावर जिले की आवश्यकता का 2 वर्ष तक का जल संग्रहित रहेगा। रामसेतु जल परियोजना से 158 बांधों को जोड़ा जाएगा। इससे प्रदेश की 40 प्रतिशत जनसंख्या लाभान्वित होती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 245 करोड़ की ब्यावर, मसूदा, गोयला एसएच 26ए तथा 207 करोड़ के अरांई, सरवाड़ एसएच 7ई का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार 365 करोड़ की जल जीवन मिशन वृहद पेयजल परियोजना अरांई, सिलोरा तथा 4705 करोड़ के राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना) के अन्तर्गत – मोर सागर कृत्रिम रिजर्वायर का निर्माण और बीसलपुर से मोर सागर कृत्रिम रिजर्वायर तक फीडर का निर्माण का शिलान्यास किया गया है।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवनियुक्त 418 कार्मिकों को वेलकम किट एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें पशु परिचर 182, कनिष्ठ लिपिक 72, कनिष्ठ अनुदेशक 83, अध्यापक लेवल द्वितीय 27, छात्रावास अधीक्षक 5, कनिष्ठ अभियन्ता 44 तथा वरिष्ठ अध्यापक 5 है।
इस अवसर पर विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत, उप माहपौर श्री नीरज जैन, सम्भागीय आयुक्त श्री शक्तिा सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनिल घिया, रोजगार विभाग के उपनिदेशक श्री मधुसुदन जोशी सहित नवनियुक्त कार्मिक, अभिभावक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।