*सहायक आचार्य परीक्षा-2024*

_*यूरो ऑन्कोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी): साक्षात्कार हेतु 4 अभ्यर्थी सफल*_

अजमेर, 25 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए आयोजित सहायक आचार्य- यूरो ऑन्कोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। यह लिखित परीक्षा 14 मई, 2025 को आयोजित की गई थी।

​इस परीक्षा में उपस्थित रहे 4 अभ्यर्थियों को पात्रता की शर्त पर साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि ​साक्षात्कार के लिए सफल घोषित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके दो प्रतियों में भरकर सभी आवश्यक शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति और अन्य प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी के साथ 9 अक्टूबर 2025 तक आयोग कार्यालय में जमा कराना होगा।
​अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार की जाएगी, और पात्र पाए जाने पर ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की तारीख के बारे में आयोग द्वारा यथासमय सूचित किया जाएगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!