राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सांस्कृतिक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत
विकसित भारत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय संग्रहालय अजमेर पर संपन्न हुआ l
राजकीय संग्रहालय एवं लोक कला संस्थान अजमेर द्वारा सेवा पर्व 2025 के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए विजन ऑफ विकसित भारत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज प्रातः 10 बजे से राजकीय संग्रहालय अजमेर पर हुआ l
वृत अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि सांस्कृतिक सर्जन पखवाड़ा के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के नेतृत्व में आयोजन करवाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार सेठी ने बताया कि कक्षा 8 से 12 तक के 90 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया l प्रतियोगिता मैं विभिन्न विद्यालयों के नन्हे कलाकारों ने विकसित भारत की परिकल्पना का चित्रांकन अपने चित्रण में किया जिसमें चंद्रयान, सिंदूर ऑपरेशन, अंतरिक्ष में सफलता, विश्व पर भारत का साम्राज्य, लोकल फॉर वोकल विश्व महानायक नरेंद्र मोदी इत्यादि विषयों पर कलाकृतियों का निर्माण किया l राजकीय संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष अक्षत जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम स्थान पर दिव्यमान कुमार राय,
द्वितीय स्थान पर विवेक शर्मा एवं विभांशी वर्मा,
तृतीय स्थान पर एंजेल माइकल एवं पवित्रा,
सांत्वना पुरस्कार सोनिया खान एवं रिद्धिमा राजावत रहे,
प्रतियोगिता में निर्णायक कलाकार प्रजेष्ठ नागोरा एवम् मनोज प्रजापति थे l कार्यक्रम में निकिता प्रियंका सेठी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजूराम , वरिष्ठ सहायक प्रशांत एवं पंकज, कनिष्ठ सहायक संतोषी मीणा, संदीप, हंसराज, शंभू, गौरी शंकर आदि ने कार्यक्रम प्रबंधन में सहयोग प्रदान किया।