सफलता की कहानी-1
ग्रामीण सेवा शिविर गनाहेड़ा
आपसी सहमति से मौके पर हुआ बंटवारा
ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान उपखण्ड पुष्कर की ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में आयोजित शिविर में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण सामने आया। इसने यह सिद्ध किया कि संवेदनशील प्रशासन, मजबूत नेतृत्व और जनसेवा के संकल्प से सदियों से चले आ रहे विवादों का निपटारा भी संभव है।
शिविर के दौरान ग्राम देवनगर के खाता संख्या 924, 98, 934 के काश्तकार श्री महावीर पुत्र श्री पूसा, श्री लालाराम पुत्र श्री पूसा, श्री हनुमान पुत्र श्री पूसा, श्री सांवरा पुत्र श्री पूसा द्वारा आपसी सहमति से खाता विभाजन के लिए कई प्रयास किए गए परन्तु पूर्व में आपसी सहमति नहीं बन पाई। आज शिविर के दौरान कैम्प प्रभारी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, राजस्व टीम द्वारा पक्षकारों से सम्पर्क कर समझाईश करवाई गई एवं मौके पर ही बंटवारा किया गया। इसमें सभी सहखातेदारों न राजीखुशी सहमति जाहिर की तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सफलता की कहानी-2
ग्रामीण सेवा शिविर बिठूर
पालनहार योजना का मिला लाभ
ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान उपखण्ड नसीराबाद की ग्राम पंचायत बिठूर में आयोजित शिविर में श्रीमती नजमा बानो पति युसुफ खांन निवासी ग्राम-बिठूर ने उपस्थित होकर बताया कि तकनीकी समस्या के कारण काफी लम्बे समय से उनका पालनहार योजना में आवेदन स्वीकृत नहीं हो पा रहा था। प्रार्थीया द्वारा आज शिविर में पालनहार योजना के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इस पर मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने पालनहार योजना में स्वीकृति के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए योजना में पंजीकृत किया। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने शिविर में पालनहार योजना का लाभ दिलाया। इससे लाभान्वित परिवार बहुत खुश हुआ एवं लाभार्थी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-3
ग्रामीण सेवा शिविर मेवदाकलां
शिविर में बनी समाधान की मिसाल, वर्षो पुराना भूमि विवाद का आपसी सहमति से किया निपटारा
राज्य सरकार द्वारा आयोजित सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ‘‘ग्रामीण सेवा शिविर-2025‘‘ के तहत आज केकड़ी तहसील की ग्राम पंचायत मेवदाकलां के अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान, ग्राम मेवदाकलां के कृषक दयाल पुत्र बीरमा रेगर, धनराज पुत्र जगदीश रेगर ने उपखण्ड अधिकारी श्री दीपांशु सांगवान, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी को अवगत कराया कि वें ग्राम मेवदाकलां में स्थित पुश्तैनी जमीन का आपसी सहमति से बंटवारा कराना चाहते है। लेकिन पारिवारिक मनमुटाव के कारण यह संभव नही हो पा रहा है और पिछले 15 वर्षों से बंटवारा कराने के लिये प्रयास कर रहे है।
इस पर उपखण्ड अधिकारी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार केकडी श्री भोपाल सिंह मीणा को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नायब तहसीलदार केकड़ी द्वारा काश्तकारों को विभाजन से होने वाले लाभो के बारे में विस्तार से समझाया गया। प्रशासन की संवेदनशील और त्वरित समाधानात्मक दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सभी प्रस्ताव तैयार कर नायब तहसीलदार केकड़ी को प्रस्तुत किया। इस पर नायब तहसीलदार केकड़ी ने केम्प स्थल पर ही बंटवारा आदेश जारी कर मौके पर ही ऑनलाईन नामन्तरण की कार्यवाही कर कृषकों को राहत पहुचाई। खातेदारों ने उपखण्ड अधिकारी महोदय केकडी और माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सफलता की कहानी-4
ग्रामीण सेवा शिविर ब्रिकचियावास
शिविर में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी वितरित की
ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान पंचायत समिति पीसांगन के ग्राम पंचायत ब्रिकचियावास में शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे ग्राम ब्रिकचियावास के निवासी चन्द्री पत्नी चन्द्रा, देवकरण पुत्र भागु, गीता देवी, सुखा देवी, शंभु देवी, मतिया देवी, सीता देवी उपस्थित हुई। इन्हें मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के बारे में बताया तथा इस योजना में आवेदन करवाया। इन सब प्रार्थीगण का जन आधार कार्ड बना हुआ था, इन्हें मौके पर ही हाथो-हाथ मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी वितरित की गई। कई पशुपालकों को गाय के ग्याभिन होने की व कृमि नाशक छिडकाव की दवा वितरित की गई। सभी पशुपालकों ने ग्राम पंचायत एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।