सुंदरकांड पाठ की व्यवस्था संभालेगें 200 भक्ति स्वंयसेवक, 2121 आसानों का पंजीयन पूरा

आसानधारियों को खंड तक लाने तक व्यवस्था देखेंगी 15 कमेटियां

अजमेर 28 सितम्बर। भूकर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 04 अक्टूबर 2025 शनिवार को अहमदाबाद वाले परम पूज्य गुरूजी अश्विन पाठक का 2121 आसनों पर संगीतमय भव्य सुंदरकांड पाठ पंचशील बी-ब्लॉक स्थित गोकुल ग्रीन अपाटमेंट, अजमेर पर आयोजित होगा। जिसके लिए सभी 2121 आसनों का पंजीयन हो चुका है, रविवार से नए पंजीयन बंद कर दिए गए है व आसनधारकों को अपनी पंजीयन की ऑरिजनल कॉपी साथ लानी होगी। इस संदर्भ में बैठक गोकुल ग्रीन अपार्टमेंट में आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
इन संस्थाओं का रहेगा सहयोग
संगीतमय भव्य सुंदरकांड पाठ में केशव माधव परमार्थ मण्डल, विश्व हिन्दू परिषद, शांतात्मा व्यास व मेंघीतुलसी किशनानी स्मृति संस्थान, समस्त मानस मण्डल, तुलसी सेवा संस्थान, केशव माधव संकीर्तन मण्डल, हनुमंत शक्ति जागरण, मानव मण्डल पट्टी कटला, झरनेश्वर ट्रस्ट का सहयोग रहेगा।
सुंदरकांड पाठ हेतु गठित कमेटी
प्रदीप चौधरी ने बताया कि संगीतमय भव्य सुंदरकांड पाठ के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें संचालन कमेटी में कंवल प्रकाश किशनानी, आनंद गोयल, किशन गुर्जर, रमेश अग्र्रवाल सत्यनारायण भंसाली, लेखराज राठौर, अशोक अग्रवाल, हिमांशु गहलोत, शंकर सिंह राठौड, महेंद्र कुमार तीर्थानी, मयंक दाधीच, अशोक बंसल, स्वच्छता समिति में मुकेश सोनी, अतीष माथुर, मेहरा जी, सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था विमल काबरा, चेतन सैनी, पदवेश व्यवस्था मनोज सैन, नारायण गुर्जर, मोनू व सहायक टीम की निगरानी में रहेगी पेयजल व्यवस्था झरनेश्वर समिति, उत्तम पंवार, सुभाष सोनी, इंदरचन्द वैश्णव, अशोक दाधीच, कंट्रोल रूम व कार्यालय ज्ञान सारस्वत, श्याम शर्मा, मोहन खण्डेलवाल, देवेन्द्र त्रिपाठी, आसन, दुपट्टा एवं पुस्तक समिति में संजय शर्मा, श्रीमती अलका गौड़, श्रीमती ज्योति जोशी, देवेंद्र दाधीच, गुलाब औदिच्य, श्रीमती उर्मिला, श्रीमती उमा कांकाणी, केशव माधव परमार्थ मण्डल, सोशल मीडिया प्रचार प्रसार महेंद्र कुमार तीर्थानी, विष्णु अवतार भार्गव, प्रशासनिक व्यवस्था समिति में राजेश आचार्य, मयंक दाधीच एवं गिरधारी गुर्जर, आसन बुकिंग सम्पर्क प्रकाश मीणा, मयंक दाधीच, रमेश एच लालवानी, पुनीत दाधीच, स्वागत तिलक समिति में सुरेश माहेश्वरी, सुरेश टांक एवं महिला टीम सदस्य होगें, आवास व गुरूजी भोजन समिति हिमांशु गहलोत, नरेन्द्र जी, श्रीमती प्रदीप चौधरी, टेंट व लाईट व्यवस्था समिति दिलीप, विष्णु, अमर सिंह, एच.पी. टेंट, सत्यनारायण भंसाली, माईक व्यवस्था समिति देवेश साउंड, ई-रिक्शा व्यवस्था मनोज सैन, भोजन समिति लेखराज राठौड व विश्व हिन्दू परिषद, साहित्य स्टॉल समिति कुलदीप खन्ना, मंच सज्जा समिति अशोक बंसल, मंच संचालन समिति में वर्तिका, उमेश चौरसिया, झंडा रोहण व झंडा व्यवस्था शैलेन्द्र परमार, राकेश वर्मा, शिवम स्कूल, संग्रहण समिति कंट्रोल रूम केशव माधव परमार्थ मण्डल, व प्रसाद वितरण व्यवस्था में राजेन्द्र नवाल, अनिल जोशी व केशव माधव परमार्थ मण्डल रहेगें। बैठक का संचालन कंवल प्रकाश किशनानी ने किया। धन्यवाद विमल काबरा ने दिया। इस अवसर पर प्रदीप चौधरी, रमेश अग्रवाल, सतीश बंसल, अशोक अग्रवाल ने अपने अनुभव सांझा किए।
खंड व्यवस्था कमेटी
शंकर सिंह राठौड़ ने बताया कि संगीतमय भव्य सुंदरकांड पाठ के पांडाल में आसानकर्ताओं के लिए खण्ड व्यवस्था की गई जिसमें आसनधारियों का स्वागत कर दुपट्टा पहनाकर व पुस्तक देकर सुव्यवस्थित स्थान पर पहुंचाया जायेगा, इसके लिए खंड व्यवस्था श्रीमती उमा काकाणी, लक्ष्मी चंद, गंगा सोनी, अनिल जोशी, श्रीमती अनीता नरचल, अरुण झांकल, श्रीमती बाला मेवाड़ा, बालेश्वर त्यागी, भंवर सिंह चौहान, देवीलाल जी जांगिड़, दिलीप विष्णु, गुलाब औदिचय, कमलेश पाराशर, किरण मुंदड़ा, कुलदीप रत्नू, शिवरतन सारस्वत, श्रीमती मानसी मूंदड़ा, नरसिंह बंजारा, महेंन्द्र पटवारी, श्रीमती प्रतिमा तोमर, श्रीमती प्रियंका सोमानी, श्रीमती पुष्पा काबरा, राजू नवाल, राकेश वर्मा, शिवरतन वैष्णव, श्रीकिशन वैष्णव, श्याम सांखला, श्रीमती सोनिया वर्मा, सुरेश जी माहेश्वरी, सुरेश टांक, डॉ. सुरेश शर्मा, विमल काबरा, विरेन्द्र उवाणा, योगेश वैष्णव, श्रीमती रुपाल, श्रीमती सीमा, श्रीमती बबीता सोनी, नेतराज जी कच्छावा, मोहन पारीक, विरेंद्र मोहन सेन, श्रीमती प्रेमलता को सौंपी गई है।

कंवल प्रकाश
9829070059

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!