गीतांजली कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी अजमेर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 40 वा श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन “दीनदयाल उद्यान ” , जनता कोलोनी, भोलेश्वर महादेव मंदिर के पास, वैशाली नगर,अजमेर मे किया जा रहा है ! विधिवत पूजा का आरम्भ करते हुए आज 28 सितम्बर 2025 रविवार प्रातः10.14 बजे से षष्टी की पूजा कलकत्ता से आये पुजारीगण द्वारा की गई और संध्या में माता का आमंत्रण, बोरोन, प्राण प्रतीष्ठा, घट पूजा और अधिवास किया गया और उसके बाद संध्या 7 बजे आरती का आयोजन किया गया !
गत दो दिनों से माता का विशेष श्रृंगार किया गया और माता के पूजा स्थान और पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया! आज सायंकाल माता का बोदन किया गया और माता से पूजा स्वीकार करने और आयोजन सफलता पूर्वक पूर्ण करने की कामना के साथ समाज के सभी लोगों द्वारा मंगल प्रार्थना की गई.
पी के दास
कोषाध्यक्ष
+91 75687 28656