अजमेर में गरबा महोत्सव की धूम

डांडिया 2025  में उमड़ा आस्था का सैलाब
अजमेर । नवरात्रि पर्व  पर अजमेर शहर में गरबा महोत्सव में डांडिया  के भव्य आयोजन हो रहे है । केसरगंज यूथ क्लब एवं श्री विनायक मित्र मंडल द्वारा मोईनिया  इस्लामिया  पर आयोजित डांडिया 2025 में महिलाओं, युवाओं और बच्चे गरबा एवं डांडिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
 नवरात्रि पर गरबा केवल एक नृत्य नहीं, बल्कि यह माँ दुर्गा की भक्ति, नारी शक्ति और सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक है। इस तरह के आयोजन के माध्यम से युवाओं को एक सकारात्मक मंच मिलता है जहाँ वे अपनी प्रतिभा और संस्कृति को उजागर कर सकते हैं !  इस तरह के आयोजनों से सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम मिलता है। नवरात्रि पर्व, विशेष रूप से गरबा उत्सव, समाज में भाईचारा, सौहार्द और ऊर्जा का संचार करता है।
 इस अवसर पर आयोजन समिति की महिला सदस्यों और शहर के विभिन्न वार्डों से गरबा नृत्य करने आए लोगों ने पारंपरिक परिधानों में मनमोहक गरबा प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने डांडिया थामकर मंच साझा किया, जिससे वहां उपस्थित लोगों का उत्साह और बढ़ गया।
 केसरगंज यूथ क्लब एवं श्री विनायक मित्र मंडल द्वारा डांडिया का आयोजन कर धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक समरसता और सामुदायिक एकता का अद्भुत संगम बनकर उभरा है।
डांडिया महोत्सव में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिवकुमार बंसल पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता हितेश्वरी टॉक कैलाश कोमल राजेंद्र वर्मा अशोक सुकरिया शक्ति सिंह रलावता चितलेश बंसल अजमेर व्यापारिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल सुनील ढीलवारी जी , योगेंद्र कोलानायक , सुभाष जैन, वीरेंद्र ढीलवारी, दीपक कोठारी, ललित पांडिया, सचिन बजाज, श्रेयांश ढीलवारी, भूपेंद्र पांडिया आदि गणमान्य व्यक्ति ने उपस्थित रहे ।
समारोह में केसरगंज यूथ क्लब के पदाधिकारी नितिन जैन, हिमांशु गर्ग,शुभम शर्मा,  अभिमन्यु शर्मा, अमित टाक, नितिन यादव, कमल खंडेलवाल, सौरभ बेरवा सचप्रीत सिंह, कृष्ण खंडेलवाल, शुभम जैन,
 आदि ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!