अजमेर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने सेवा शिविरों, राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर आमजन को तत्काल राहत उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम हैं। इसके लिए सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि शिविरों में अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का फायदा मिल सके तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।
बैठक में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के सभी 17 घटकों की प्रगति पर चर्चा की गई। जन्म-मृत्यु पंजीयन समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समय पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और निर्धारित समयावधि में प्रमाण पत्र जारी हों। इससे किसी प्रकार की पेंडेंसी नहीं रहे।
सेवा शिविरों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जहां शिविर आयोजित हो चुके हैं वहां भी लक्ष्यों की पूर्ति नहीं होने पर फॉलो अप कैंप लगाए जाएं तथा शेष शिविरों में जिला स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने शिविर में बीपीएल परिवारों का सर्वे पूर्ण करने तथा लाभ वितरण सुनिश्चित करने, लक्ष्य अर्जन में आई कमी की पहचान कर अतिरिक्त प्रयास करने तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की शिविरों में उपस्थिति अनिवार्य बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पालनहार योजना के लंबित नवीनीकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय पोर्टलों पर समय पर प्रगति दर्ज कराने को कहा। उन्होंने ऑनलाइन सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित गतिविधियों जैसे रक्तदान शिविर, एक पेड़ माँ के नाम अभियान आदि की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने शिविरों से पूर्व किए जाने वाले सर्वे में ढीले विद्युत तारों, टेढ़े खंभों आदि को चिह्वित कर दुरुस्त करने और शिविरों में प्राप्त मांगपत्रों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लाभ वितरण, जल संसाधन विभाग को बांधों एवं तालाबों की पाल की मरम्मत सूची तैयार करने, जलभराव क्षेत्रों का चिन्हीकरण करने तथा बांधों के गेट लगाने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही हरियालो राजस्थान अभियान के शेष लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने, विद्युत विभाग को कुसुम योजना के प्रगति कार्यों में तेजी लाने तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत समय पर कराने को कहा।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड, एएनसी चेकअप, माँ वाउचर, निक्षय मित्र कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने एवं शिविरों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशु टीकाकरण एवं मंगला पशु बीमा योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का गंभीरता से निस्तारण करने और संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता प्रयासों को और अधिक सशक्त करने। इसके साथ ही फसल बीमा योजना, क्रॉप कटिंग प्रयोग, पेंशन सत्यापन, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने तथा एसडीआरएफ नियमों के तहत मरम्मत कार्यों की सूची तत्काल तैयार कर भिजवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामप्रकाश सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।