जमेर। (रेणु पाटनी)
श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर की सदस्याओं द्वारा अजमेर के कोटडा क्षेत्र में स्थापित अपनाघर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन संभाग स्तरीय आवासीय विद्यालय में रह रहे 90 दिव्यांग बच्चो को अमृता जैन के सहयोग से मिष्ठान युक्त सात्विक भोजन की सेवा दी गई प्रचार मंत्री शशि जैन ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय संत पुंगव मुनि सुधा सागर जी महा मुनिराज के सानिध्य में आयोजित समिति के राष्ट्रीय महिला अधिवेशन में नारी गोरव से सम्मानित हुई अजमेर महिला संभाग की अध्यक्ष मधु पाटनी का सभी मौजूद सदस्याओं ने भव्य स्वागत व सम्मान किया
इस अवसर पर शशि जैन,मोना दाधीच, सुषमा पाटनी, रेणु पाटनी, संतोष बाकलीवाल, कविता पाटनी, पूजा जैन,सरला जैन,शान्ता काला,
किरण गोधा ,हिरामणी जैन सहित समिति की सदस्याएं उपस्थित रही