पंचशील में महाआरती एवं गरबा रास का आयोजन

अजमेर । नवरात्रि के पावन पर्व पर  पंचशील स्थित गणेश गुवाडी  में माँ नवदुर्गा  महोत्सव में आज महाआरती गरबा रास एवं प्रसाद वितरण का आयोजन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता की सदारत में किया गया।
महोत्सव के संयोजक मुकेश सिंह राठौड़ ने बताया कि मां दुर्गा की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया । समारोह में रंग-बिरंगे परिधानों से सजे धजे युवक युवतियों ने भक्ति मय भजनों पर आस्था एवं श्रद्धा से गरबा रास किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
 इस अवसर पर  अतिथियों का माल्यार्पण कर  साफा एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया । डांडिया रास में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल शक्ति सिंह रलावता पूर्व पार्षद प्रकाश जी मेहरा कांग्रेस अन्य पिछड़ा विभाग के जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा जवाहर फाउंडेशन के मनीष अग्रवाल महेश सोनी रामचंद्र बिजावत प्रहलाद माथुर महिला जागृति मंच अध्यक्ष पूजा तोलानी लालटुन्न  साहू अनिल मेहरा ए यु बैंक प्रबन्धक जेपीजी यादव सही बड़ी संख्या में गणमान्य  व्यक्ति उपस्थित रहे ।
महोत्सव में भरत सिंह राणा राजेंद्र सिंह सोलंकी शंकर सिंह राठौड़ अशोक सिंह जेतमाल कुलदीप  शर्मा हरीश तोलानी कमल  नायक अनिल  कश्यप लालाराम मेघवंशी हितेश  जाखल मिश्रीलाल  बेरवा ओमप्रकाश  जितेंद्र सिंह देवड़ा लोकेंद्र सिंह देवड़ा शुभम मानसिंह  अमरचंद जांगिड़ जयसिंह रावत श्री लाल महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु  तोलानी प्रेरणा  दाधीच पूजा कंवर किरण कंवर सपना  चुंडावत सुमन  नायक बिंदु सिंह अंजू बालाजी सुनीता  मुमताज खान आदि का सहयोग रहा।
error: Content is protected !!