श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.सी. लोढ़ा ने बताया कि इस पखवाड़े का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है देश के संपूर्ण विकास के लिए व्यक्तिगत, पारिवारिक, गांव , कार्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ एवं बीमारियों से मुक्त समाज के लिए अनिवार्य है। इसके लिए उचित स्तर पर ठोस एवं तरल कूड़ा प्रबंधन की सुविधाओं और अन्य विभिन्न पहलुओं का समायोजन जरूरी है साथ ही हमें प्लास्टिक वस्तुओं का त्याग करना होगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े में स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं द्वारा रंगोली, निबंध, स्लोगन, कविता लेखन, भाषण, प्रश्नोत्तरी, मॉडल, सार्वजनिक स्थलों एवं महाविद्यालय की सफाई, सिगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण आदि महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की गयी साथ अभियान को सफल बनाने के लिए गोद ली गई बस्ती में स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा स्थानीय लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।