ब्यावर ने मनाया अभिवंदन कार्यक्रम, नई कार्यकारिणी का भी किया चुनाव

*अशोक पालडेचा अध्यक्ष, अभिषेक नाहटा सचिव नियुक्त*
महावीर इंटरनेशनल रॉयल, ब्यावर द्वारा रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को रांका जी की बगीची में मातृ पितृ अभिवन्दन समारोह, शपथ ग्रहण एवं सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे वीर ग्रुप की वार्षिक आमसभा एवं चुनाव से हुई, जिसमें संगठन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमे सर्वसम्मति से अशोक पालडेचा को पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके पश्चात् सायं 6:00 बजे से अभिवन्दन समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं महावीर इंटरनेशनल परिवार के सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व निर्धारित क्रम के अनुसार हुआ। आरंभ में मंगलाचरण, प्राथना और स्वागत गीत के साथ वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। समारोह में संगठन के प्रत्येक सदस्य के परिवार का सम्मान किया गया, जिससे पारिवारिक एकता और संगठनात्मक भावना का सुंदर संदेश प्रसारित हुआ।
महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने संगठन की सेवा भावना, समाजसेवा और समर्पण की सराहना करते हुए सभी को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल रॉयल, ब्यावर के अध्यक्ष वीर अशोक पालड़ेचा ने संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। नवनियुक्त पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष  पंकज सखलेचा और दिलीप बी. भण्डारी, मंत्री अभिषेक नाहटा, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र चौधरी तथा सह मंत्री राजेश सुराणा शामिल हैं। सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को उपस्थितजनों ने हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर रॉयल वीरा ग्रुप के गठन का निर्णय भी लिया गया, जिसमें दीपशिखा सकलेचा को अध्यक्षा एवं संध्या बोहरा को सचिव, पुनम मकाणा एवं पुजा कोठारी को उपाध्यक्ष,रेणु सांड को कोषाध्यक्ष,प्रियंका खटोड़ को सहसचिव के रूप में प्रस्तावित किया गया।  जोन चेयरमैन तेजमल बुरड़, रीजन सचिव ज्ञानचंद सिंघवी, इन्टरनेशनल डायरेक्टर विनोद चौरड़िया, ज़ोन सचिव रूपेश कोठारी की उपस्थिति में शपथ विधि सम्पन्न की। सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को ज़ोन की तरफ से पद की पिन लगाई गई।
इस अवसर पर संस्था सदस्यो परिवारों के साथ ही राजेन्द्र कुंकुंलोल, प्रकाश मेहता, इन्द्र सिंह बागावास, रीना दक, महेश कुमावत, गुड्डु शर्मा, सुनील सखलेचा, धनपत श्रीश्री माल, आशीष डोसी, यशवन्त कोठारी, प्रवीण बड़ौला, राजेन्द्र बाबेल, राकेश भण्डारी, निलेश बुरड़, राजेन्द्र सुराणा, राजेश रांका, मन्जु पंच, मोनिका सखलेचा, डा.मोहित नाहर सहित कई गणमान्य एवं ग्रुप के सभी वीर वीरा सदस्य, महावीर इन्टरनेशनल के विभिन्न पदाधिकारियों उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पुजा कोठारी, रेणु सांड, रुपेश कोठारी ने किया ।
समारोह का वातावरण सांस्कृतिक और उल्लासमय रहा। गरबा रास के रंगों से सजी शाम ने सभी को आनंदित कर दिया और तत्पश्चात् परोसे गए लजीज भोजन ने समारोह को स्वादिष्ट समापन दिया। अंत में सभी उपस्थितजनों ने गरबे की धुनों पर गरबा रास किया गया।
इस प्रकार महावीर इंटरनेशनल रॉयल, ब्यावर का यह अभिवन्दन समारोह सेवा, संस्कृति और संगठन का एक जीवंत प्रतीक बनकर उपस्थितजनों के मन में अमिट छाप छोड़ गया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!