(“साथ खेले” गतिविधि के साथ समाज कल्याण सप्ताह का भव्य समापन)
अजमेर, 7 अक्टूबर। राजस्थान महिला कल्याण मंडल (आर.एम.के.एम.) द्वारा समाज कल्याण सप्ताह के समापन अवसर पर “साथ खेले” खेल गतिविधि का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग एवं गैर-दिव्यांग बच्चों को एक साझा मंच पर लाकर खेल के माध्यम से समावेश और समान अवसर की भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला देहात अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में मंडल अध्यक्ष नरवर श्री अशोक परिहार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर के संयुक्त निदेशक श्री जयप्रकाश, संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक, संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक, श्री तरुण शर्मा, श्री अनुराग सक्सेना, श्री भगवान सहाय शर्मा तथा श्री नानुलाल प्रजापति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने संस्था की विभिन्न संस्थागत गतिविधियों का उल्लेख करते हुए “साथ खेले” कार्यक्रम की पृष्ठभूमि, उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था सदैव दिव्यांग बच्चों के समग्र विकास हेतु कार्यरत रही है और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक सार्थक पहल है।
संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि “साथ खेले” गतिविधि का उद्देश्य बच्चों के बीच सहभागिता, आत्मविश्वास और खेल भावना का विकास करना है। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं बल्कि समावेश, सहयोग और संवेदनशीलता सिखाने का एक सशक्त साधन है। उन्होने यह भी कहा कि दिव्यांग और गैर-दिव्यांग बच्चों को साथ खेलते देखना वास्तव में समावेशी शिक्षा और समाज की भावना का साकार रूप है। मुख्य अतिथि श्री जीतमल प्रजापति ने कहा कि बच्चों को भेदभाव रहित वातावरण उपलब्ध कराना बहुत आवश्यक है यह वातावरण बच्चों को संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और खेल मैदान में बच्चों के जोश और आत्मविश्वास की सराहना की। अतिथियों ने कहा कि “साथ खेले” जैसी गतिविधियाँ बच्चों के भीतर निहित प्रतिभा को उभारने और उन्हें मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। नेशनल कोच डॉ भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 100 मीटर, 50 मीटर और 200 मीटर दौड़, बोच्ची, शॉट पुट, स्केटिंग तथा छोटे बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ जैसी विविध खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने अत्यंत उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर जे.एस. मेमोरियल अरड़का, मीनू मनोविकास मंदिर स्कूल चाचियावास, अद्वैत अर्ली इंटरवेंशन सेंटर अजमेर, उम्मीद डे केयर सेंटर पुष्कर, तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय चाचियावास सहित विभिन्न संस्थानों के लगभग 300 बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी केंद्रों के शिक्षकों, थेरेपिस्टों एवं सहयोगी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षमा आर. कौशिक ने कहा कि “आर.एम.के.एम. आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास और समावेशी समाज के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।”
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
9829140992