राठौर का बयान ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा — सोनी

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने आरटीडीसी (RTDC) के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर द्वारा पोस्टर वार पर दिए गए बयानों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राठौर खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने जैसा व्यवहार कर रहे हैं।

शहर अध्यक्ष सोनी ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से पोस्टर वार का दोष भारतीय जनता पार्टी पर मढ़ने का प्रयास किया है। जबकि सच्चाई यह है कि राठौर कांग्रेस की अंतरकलह के शिकार हैं।

उन्होंने कहा कि राठौर न तो कोई जनप्रतिनिधि हैं और न ही अजमेर से उनका कोई लेना-देना है। उनकी हरकतें पूर्णतः खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी प्रतीत होती हैं।

सोनी ने बताया कि राठौर के खिलाफ तत्कालीन विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने 29 सितंबर 2022 को जयपुर में एक बयान जारी कर उन्हें खुलेआम दलाल बताया था। कांग्रेस में राठौर की भूमिका जगजाहिर है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खासमखास सिपहसालार धर्मेंद्र राठौर की विकास की खोखली घोषणाओं के कारण विधानसभा चुनाव 2023 में पुष्कर, अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा।

राठौर ने करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की घोषणाएं की थीं, लेकिन धरातल पर एक रुपये का भी कार्य नहीं हुआ। उन्होंने पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन, तीर्थराज पुष्कर के सौन्दर्यीकरण एवं विकास हेतु ₹500 करोड़ की घोषणा, चौबीस कोसी परिक्रमा मार्ग का विकास, तारागढ़ पर रोपवे निर्माण सहित अनेक घोषणाएं की थीं, जो आज तक केवल कागजों तक सीमित हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!