कांग्रेस सृजन अभियान के प्रवेक्षक पूर्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री अशोक तंवर जी की तरफ से दरबार ख्वाजा गरीब नवाज में चादर का नजराना पेश किया।
देश में अमन भाई चारा मोहब्बत कायम रहे के इस के दुआ की
—————————— —
दिनांक 08 अक्टूबर आज अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि अजमेर में कांग्रेस सृजन अभियान के प्रवेक्षक पूर्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री अशोक तंवर ने आज 08 अक्टूबर 2025(बुधवार)साय 4:00 बजे महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ में जियारत की।
कांग्रेस सृजन अभियान के प्रवेक्षक पूर्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री अशोक तंवर ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में विधायक प्रशांत बैरवा अजमेर देहात के अध्यक्ष भूपेंद्र राठौड, इंसाफ अली,पीसीसी सचिव कैलाश झालीवाल,देहात उपाध्यक्ष सौरभ बाजाड,अनुसूचित विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा सागर मीणा के साथ गरीब नवाज के दरबार में चादर का नजराना पेश किया।
चादर शाम 4:00 बजे दरबार में पेश की गई और चादर देश के दौरान सभी ने देश में अमन चारा सुख शांति के लिए दुआ की
बाबर चिश्ती पूर्व पार्षद अहमद चिश्ती पूर्व पार्षद शकीरा पूर्व पार्षद नवाब बाग पूर्व पार्षद ने मेहमानों का आस्ताने पर दस्तारबंदी करके स्वागत किया और सभी मेहमानों के लिये खूब दुआ की गई।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत अलाउद्दीन चिश्ती व उनके परिवार ने करवाई।
इस मौके पर अशोक तंवर ने कहा की हमारी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन जी राहुल गांधी जी सोनिया गांधी जी प्रियंका गांधी जी पर ख्वाजा साहब की रहमत बरसे एवं मुल्क में अमन चैन भाईचारा कायम रहे की यह देश का जमुना तहजीब का देश है देश में अमन चैन भाईचारा कायम उन्होंने कहा कि यह देश अमन चैन भाईचारी के लिए जाना जाए हमारा देश खुशी के रास्ते पर आगे बढ़े आज हम संगठन सर्जन अभियान के लिए अजमेर में आए हैं हमारा उद्देश्य हर वर्ग हर समाज हर जाति को सम्मान दिलाने का है हम आने वाले समय में कोशिश करेंगे कि सभी वर्गों को उचित सम्मान कांग्रेस में मिले कांग्रेस को हम सब मजबूत करें संगठन सर्जन अभियान राहुल गांधी जी के एक महत्वपूर्ण सोच है जो पूरे देश में शुरू हुई है एवं उनका मानना है कि पूरे देश में जो कार्य करता सक्रिय हैं उन्हें उचित सम्मान कांग्रेस में मिल सके राजस्थान में हम पिछली 3 तारीख से इस संगठन सृजन कार्यक्रम को बड़ी मजबूतियां में ईमानदारी से पूरा करने में लगे हुए हैं यहां पर अलग-अलग जिलों में सभी से राजकुमारी कर रहे हैं चाहे वह सामाजिक संस्थाएं हो हमारे अलग-अलग संगठन के पदाधिकारी हूं सबसे राजकुमारी करने के बाद जिस प्रकार की कांग्रेस को बनाने की इच्छा है उसे मजबूत कांग्रेस को बनाया जाए ऐसी कांग्रेस मजबूती के साथ जो हमारे किसान भाई हैं अनुसूचित जाति जनजाति के लोग हैं अल्पसंख्यक हैं एवं दवे कुछनों की आवाज को उठा सके बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला हमें ताकत दे हम पूरी मजबूती के साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे एवं कांग्रेस के साथ सरकार बनाई गई
सौरभ यादव
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ।
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ।