आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन जी पायलट के अजमेर आगमन पर सर्किट हाउस से भीलवाड़ा निकलते समय नसीराबाद रोड़ शक्ति टाईल्स, रिलाईन्स फ्रेष पर महेष चौहान के नेतृत्व जोरदार आतिषबाजी कर रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर व साफा व माला पहनाकर जोरदार व भव्य स्वागत किया गया।
यह जानकारी देते हुए महेष चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन जी पायलट अजमेर सर्किट हाउस व भीलवाड़ा में मुर्ति अनावरण हेतु पहंुचे। भीलवाड़ा जाते समय नसीराबाद रोड़ रिलाईन्स फ्रैष के बाहर महेष चौहान व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सर्किट हाउस पहंुचने पर जोरदार व भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में ललित जैन, मामराज सेन, सुनीता चौहान, ममता चौहान, सेवाराम चौहान, महेंद्र चौहान, विजय सिंह गहलोत, रमेश गढ़वाल, रवि चौहान, हेमराज सिसोदिया, लक्ष्मी सिसोदिया, नरेश मिश्रा, विनोद अग्रवाल, सो.राम गुर्जर, भीमराज गुर्जर, शीशराम यादव, आनंद प्रकाश, मामा ज्योति, प्रकाश भाटी, शब्बीर खान, ज्योति पुरोहित, मनीष बरोठिया, भूपेंद्र सिंह रावत, तेजपाल सिंह रावत, नरेश मिश्रा, शाहरुख खान, नेम सिंह, दिनेश रघुवंशी, लोकेंद्र शर्मा, चेतन आदि कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।
(महेष चौहान)
अजमेर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी
मो. 9414202231