सफलता की कहानी-1
ग्रामीण सेवा शिविर मकरेड़ा
स्वामित्व कार्ड एवं पटटा जारी कर घर का वैध मालिकाना हक मिला
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत पंचायत समिति पीसांगन के ग्राम पंचायत मकरेडा मे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर श्री नरेश नाथ पुत्र श्री छोगा नाथ के जीवन मे नया उजाला लेकर आया। शिविर के दौरान प्रार्थी द्वारा अपने मकान का पट्टा बनवाने के लिए जानकारी लेकर आवेदन किया गया। शिविर प्रभारी द्वारा प्राप्त आवदेन राजस्व टीम द्वारा मौके आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण करवाया गया। शिविर प्रभारी द्वारा कैम्प के दौरान प्रार्थी को स्वामित्व कार्ड और पटटा प्रदान कर उन्हे उनके घर का वैध मालिकाना हक प्रदान किया गया। पट्टा लेने के बाद श्री नरेश नाथ ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वैधानिक अधिकार से अब बैंक से लोन लेकर नया व्यापार प्रारम्भ करूंगा। इससे मेरी आय में वृद्वि होगी और मेरे परिवार का जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होने इसके लिए सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-2
ग्रामीण सेवा शिविर फारकिया
कृषि भूमि का मौके पर हुआ बंटवारा, काश्तकारों के चेहरे पर आई मुस्कान
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत फारकिया मे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम फारकिया की भंवरी पत्नि मल्ला एवं सन्तोष पत्नि सुरजमल दोनो जाति रावत के कृषि भूमि खेत का बंटवारा करवाने के लिए आपस में सहमति नही बन रही थी। शिविर में राजस्व टीम द्वारा उनको समझाने पर वह प्रार्थीगण बंटवारे के लिए सहमत हुई। इनके 10 बीघा रकबा इसमें छोड़े-बड़े 16 टुकड़े थे, जिनका शिविर में मौके पर ही निस्तारण करते हुए बंटवारा किया गया। सभी काश्तकारों के चेहरे पर मुस्कान आई। खुश होकर शिविर में उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया और खुशी से विदा हुए।
सफलता की कहानी-3
ग्रामीण सेवा शिविर न्यारा
दिव्यांग मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत न्यारा मे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री गणेश पुत्र मादू उपस्थित हुआ। उसने बताया कि शिविर मे मुझे मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की जानकारी मिली। इस पर मौके पर ही मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन में योजना में आवेदन हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर मे मेरा तुरन्त पंजीयन कर मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए पेंशन योजना में पंजीकरण कर लाभ प्रदान किया गया। शिविर में मौके पर ही पेंशन संबंधी सभी कार्य होने और पेंशन चालू होने पर दिव्यांग लाभार्थी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं उपस्थिति शिविर प्रभारी व सभी को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-4
ग्रामीण सेवा शिविर बड़ली
मौके पर राजस्व रिकॉर्ड में हुआ नाम सहीं
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत बड़ली मे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी रोडू पुत्र मूला रेगर द्वारा शिविर प्रभारी के समक्ष राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धि हेतु गुहार लगायी। शिविर प्रभारी ने तुरंत पटवारी हल्का को नाम शुद्धि के लिए दस्तावेज तैयार कर आवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। पटवारी हल्का बड़ली द्वारा दस्तावेज तैयार कर शिविर प्रभारी के समक्ष नाम शुद्धिकरण प्रपत्र प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी ने शिविर स्थल पर आदेश कर प्रार्थी रोडू पुत्र मूला रेगर के नाम को शुद्ध करने हेतु स्वीकृति प्रदान की। लाभार्थी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं उपस्थिति शिविर प्रभारी व सभी को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-5
ग्रामीण सेवा शिविर देवलियाकलां
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सरकारी योजना का मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत देवलियाकलां मे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रामप्रसाद बैरवा पुत्र गोपीलाल बैरवा निवासी देवलिया कलां उपस्थित हुआ। उसने शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर कहा कि मुझे 6 महीने पहले खॉसी, जुकाम, कमजोरी, वजन कम होना, कफ आना जैसी समस्या हो गई थी। मैने अपने ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर को दिखाया और कफ की जॉच करवाने के बाद टीबी पाई गई। मेरी आर्थिक स्थिति खराब है और मैं अपना ईलाज करवाने में समर्थ नही हूँ। शिविर में प्रार्थी को टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निक्षय मित्र द्वारा पोषण किट प्रदान किया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रार्थी को हर महिना खाते में एक हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। योजना के अन्तर्गत निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवाईयां भी प्राप्त होगी। प्रार्थी ने शिविर में राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।