ग्रामीण सेवा शिविर

सफलता की कहानी-1

ग्रामीण सेवा शिविर लीडी

आपसी सहमति से हुआ बंटवारा

सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत लीडी मे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। प्रार्थीगण कन्हैयालाल, पूर्णमल, मदनलाल व रतन पिता श्री सुवालाल, कौम रैगर आपसी सहमति विभाजन हेतु शिविर में उपस्थित हुए। यहां शिविर प्रभारी को अपने खातेदारी भूमि का आपसी सहमति विभाजन हेतु प्रार्थना पत्र दिया।

शिविर प्रभारी द्वारा उक्त राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर प्रार्थीगण का आपसी सहमति विभाजन करने हेतु निर्देशित किया। राजस्व टीम द्वारा उक्त चारो प्रार्थीगण की खातेदारी भूमि का मौका निरीक्षण कर मौके पर आपसी सहमति से विभाजन का आदेश प्रदान किया गया। प्रार्थीगण द्वारा अपनी खातेदारी भूमि का आपसी सहमति बटवारे विभाजन का आदेश जारी होने के उपरान्त राज्य सरकार का बहुत बहुत आभार जताया तथा ग्रामीण सेवा शिविर की सराहना की।

सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर मे उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्री राजीव जी बडगूजर, तहसीलदार पीसांगन श्री भागीरथ चौधरी, प्रशासक श्रीमती रामी देवी व राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।

सफलता की कहानी-2

ग्रामीण सेवा शिविर मानखंड

शिविर में मिली खुशियों की सौगात – कालूराम को मिला भूमि पट्टा

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर ने ग्रामीणों के जीवन में नई आशा की किरण जगाई है। इसी कड़ी में पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत मानखंड मे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कालूराम पिता रामदेव कुमावत ग्राम पंचायत मानखंड के नयागांव कुमावतों का बास उपस्थित हुआ। लाभार्थी ने बताया कि वे लंबे समय से अपने घर की भूमि का पट्टा प्राप्त करने के लिए प्रयासरत थे, परंतु शिविर में अधिकारियों की उपस्थिति और तत्परता से उनका सपना साकार हो गया। वर्षों से प्रतीक्षित आवासीय भूमि पट्टा शिविर के दौरान जारी किया गया। उसने कहा कि अब हमें अपने घर पर कानूनी अधिकार मिल गया है। सरकार द्वारा गांव में आकर इस तरह के शिविर आयोजित करना हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है।

ग्राम पंचायत मानखंड के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति के अधिकारियों ने भी बताया कि ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से अब योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच रहा है। इससे न केवल शासन की योजनाओं की पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि ग्रामीणों का प्रशासन पर विश्वास भी मजबूत हुआ है।

सफलता की कहानी- 3

ग्रामीण सेवा शिविर श्रीनगर

स्वामित्व योजना के तहत मौके पर मिल भूमि का पट्टा

सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत श्रीनगर मे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री हनुमान पुत्र हरिराम कहार निवासी श्रीनगर ने अपने मकान के पट्टे का आवेदन किया। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा राजस्व टीम को स्वामित्व प्रोपर्टी पार्सल तैयार करने को कहा गया। तत्पश्चात राजस्व टीम द्वारा आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर पट्टा पत्रावली तैयार कर तुरन्त कार्यवाही करते हुए स्वामित्व प्रोपर्टी पार्सल तैयार कर शिविर प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

स्वामित्व योजना के तहत प्रार्थी श्री हनुमान को पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल शिविर के दौरान वितरण किया गया। इसमें लाभार्थी ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आज पहली बार हमें अपने निवास स्थल का पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल मिला है। इससे हमें किसी भी सरकारी संस्था से आर्थिक सहायता अथवा ऋण की आवश्यकता पड़ने पर दस्तावेज के रूप में काम में ले पाएंगे। लाभार्थी ने राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!