आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 – राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा ने माननीय जिला कलेक्टर महोदय अजमेर को सरकारी स्कूल के बच्चो को पोषाहार तैयार करने व वितरण करने वाली अक्षयपात्र फाउण्डेषन द्वारा केन्द्रीयकृत रसाई में गड़बड़ी होने व पोषाहार के नाम पर स्कूली बच्चो के निवाले में भी घोटाले करने बाबत् ज्ञापन सौपा।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि सरकारी स्कूलो में पोषाहार को लेकर आये दिन नयी घटनाऐं आती रहती है लेकिन स्कूल में पोषाहार को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। या तो बच्चो को पोषाहार जो निर्धारित है वह नहीं मिलता है और अगर मिलता है तो कई बच्चो की तबीयत बिगड़ जाती है जिससे साफ जाहिर होता है कि बच्चो के निवाले में भी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीयकृत रसोई जो की तोपदड़ा में स्थित है जिससे पोषाहार राजकीय विद्यालय में अध्यनरत गरीब तबके के बच्चों को वितरित किया जाता है उसमें हो रहे फर्जीवाड़े व गड़बड़ी की जा रही है।
दक्षिण विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पवन ओड व एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष अंकित घारू ने बताया कि मिड डे मील केंद्रीयत रसोईघर के मैनेजर का बयान भी छपा है जिसमें स्पष्टतौर पर कहा है कि मेरी रसोई घर से सब्जी व दाल दोनों भेजे हैं इसके आगे पता नहीं। इसका तात्पर्य यह है कि उनके द्वारा विद्यालयों में वितरित भोजन में निगरानी की कमी रहती है। जबकि असलियत में कई प्रधानाचार्य के बयान भी आये है जिसमें यह कहा गया है कि हमें एक दाल ही मिली है। दिखावे के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने जांच करने की बात कही है ओर इसमे भी अब इस जांच में लीपापोती का काम किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधानों से यह नहीं पूछा कि उनके विद्यालय में दो सब्जी यानी एक दाल और एक सब्जी आई है या नहीं?इससे स्पष्ट होता है कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर कार्यालय भी इस गड़बड़ झाले में बराबर का भागीदार है।
लारा ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 5 दिवस में कोई उचिव व ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो कांग्रेस अक्षयपात्र फाउण्डेषन के ताला लगाकर जिला षिक्षा अधिकारी का घेराव करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी तथा यह भी मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय मेघवंशी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पवन ओड, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष अंकित घारू विक्रम राठौड, हरीश कुमार, सुरेंद्र जॉनी, निखिल राजोरिया, धनराज, अमित सिंह, सुमित कुमार, विनेश समरवार, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव