दिनांक 9.10.25 से 10.10.25
सोफिया महाविद्यालय में चल रही अंतर महाविद्यालय जिम्नास्टिक छात्र वह छात्रा वर्ग में सात कॉलेजों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिला जिम्नास्टिक संघ अजमेर रहे । साथ ही कॉलेज प्राचार्या प्रोफ सिस्टर पर्ल , यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन् किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। डॉ . शाहीना शेरानी ने इस प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
छात्रा वर्ग टीम परिणाम
प्रथम – वीर तेजा महाविधालय मुंडवा नागौर
द्वितिय – राजकीय महिला महाविधालय अजमेर
तृतीय – सम्प्रट पृठवीराज चौहान १० महा० अजमेर
उपकरण स्पर्धा परिणाम
1. वॉन्टिंग टेबल
Ⅰ गरिमा (वीर तेजा मूडवा)
Ⅱ दिव्या अहीर (दयानंद महाविद्यालय
Ⅲ प्रतिभा (वीर तेजा मुंडवा)
2. फ्लोर
Ⅰ गरिमा (वीर तेजा मूडवा)
॥ प्राची कौर (रा. कन्या महाविधालय अजमेर)
Ⅲ प्रतिभा (वीर तेजा, मुंडवा)
3 बेलेसिंग बीम
I प्रतिभा (वीर तेजा मूडवा)
II गरिमा (वीर तेजा मूडवा)
III प्राची कौर (रा. कन्या महाविधालय अजमेर)
4. अनइवन बार
I गरिमा (वीर तेजा मूडवा)
II डिंपल (वीर तेजा मूडवा)
Ⅲ दिव्या (D.A.V.)
छात्र वर्ग
व्यक्तिगत उपकरण स्पर्धा
1. फ्लोर
I शुभम (VPTC भीलवाड़ा)
Ⅱ संजय CVPTC भीलवाग)
Ⅲराजेश (भारवाड, कुचामन)
2. पोमेल्ड हॉर्स
I शुभम (VPTC भीलवाडा)
II राहुल (VPTC भीलवाडा)
III राजेश (मारवाड P.G)
3. वॉल्टिंग टेबल
1 शुभम (VPTC भीलवाड़ा
Ⅱ राहुल (VPTC भीलवाडा)
Ⅲ सुनिल (माखाड कलिज)
4. रोमन रिण
I शुभम (VPTC भीलवाडा)
II सुरेश (भारवाड़ P-4)
III राजेश (भारवाड़ P-4)
5. हॉरिजंटल बार
I शुभम (VPTC भीलवाडा)
II राजेश (मारवाड P.G)
IIIराहुल (VPTC भीलवाडा)
6 पैरेलल बार
I शुभम (VPTC भीलवाज)
II राहुल(VPTC भीलवाज)
II राजेश (मारवाड P.G)