जेएलएन अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी वार्ड के लिए 191 करोड़ रूपए की मंजूरी

जीर्णोद्धार के लिए 50 करोड़ रूपए की पहले ही आ चुकी है स्वीकृत

कुल 240 करोड़ रूपए से होगा जेएलएन अस्पताल का विकास

अस्पताल की छत पर बनेगा हेलीपैड

पहले चरण में बनेंगे यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग

वासुदेव देवनानी

अजमेर, 12 अक्टूबर। अजमेर के चिकित्सा इतिहास के लिए सबसे बड़ी खबर है। आजादी के बाद पहली बार जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय विकास के लिए 191 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने भारत लौटते ही अजमेर के लोगों को यह दीपावली गिफ्ट दिया है। इस राशि से अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल को 50 करोड़ रूपए जीर्णोद्धार के लिए पहले ही मिल चुके है। इस तरह कुल 240 करोड़ रूपए की लागत से अस्पताल का विकास होगा। अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की छत पर हेलीपैड का निर्माण भी किया जाएगा।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को भारत लौटते ही जयपुर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कामकाज की प्रगति की समीक्षा की। उनके निर्देश पर वित्त विभाग ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के 191 करोड़ रूपए की मंजूरी दी। पूर्व में वित्त विभाग ने 65 करोड़ रूपए की मंजूरी दी थी। जिसे अब बढ़ाकर 191 करोड़ रूपए कर दिया है। इसके साथ ही अस्पताल को पूर्व में जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।

     जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया ने बताया कि अस्पताल में बजट घोषणा की अनुपालना में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक  के निर्माण के लिए योजना बनाकर विभाग को भेजी गई थी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देशानुसार अब इस योजना को पूरी तरह मंजूरी मिल गई है। अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए पहले चरण में 65 करोड़, दूसरे चरण में 64 करोड़ तथा तीसरे चरण में 62 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए है।

     उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक अस्पताल में टीबी अस्पताल वाली जगह पर बनाया जाएगा। पहले चरण में यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग बनाए जाएंगे। अगले चरण में एंडोक्रिनोलॉजी, ओन्कोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी सहित विभाग बनाए जाएंगे। यह भवन पूरी तरह एयर कंडीशनर होंगे। भूतल पर रिसेप्शन और ओपीडी और जांच केन्द्र बनाए जाएंगे। इसकी ऊपरी मंजिलों पर आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड और अन्य सुविधाएं होगी। आपातकाल की स्थिति में मेडिकल सुविधा के लिए अस्पताल की छत पर एयर एम्बुलेंस उतारने की दृष्टि से हेलीपैड भी बनाया जाएगा।

50 करोड़ की लागत से बनेगा फेस

     राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए 50 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की है। यह राशि अस्पताल को प्राप्त हो चुकी है। इस राशि से अस्पताल में आंख, कान, नाक व गला और चेहरे से संबंधित सभी रोगों की चिकित्सा के लिए ब्लॉक तथा जीर्णोद्धार से संबंधित अन्य कामकाज कराए जाएंगे। इसकी विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है।

आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी राश

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के आग्रह पर भजन लाल शर्मा ने राज्य के बजट में अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाने की घोषणा की थी। आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब अस्पताल विकास के लिए इतनी बड़ी धनराशि की स्वीकृति जारी की गई है। अब अजमेर संभाग के मरीजों को सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए दिल्ली या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पडेगी। उन्हें यह सभी सेवाएं अजमेर ही उपलब्ध होगी।

इस तरह चली कवायद

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के आग्रह पर राजस्थान के बजट में सुपर स्पेशलिटी बजट की घोषणा की गई। इसके साथ ही जीर्णोद्धार के लिए 50 करोड़ रूपए की घोषणा की गई। इसके साथ ही श्री देवनानी ने लगातार मॉनिटरिंग बनाई रखी। श्री देवनानी के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का प्लान बनाकर जयपुर भेजा। श्री देवनानी ने जयपुर में चिकित्सा विभाग एवं वित्त विभाग के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क बनाए रखा और इसकी स्वीकृति जारी कराई।

हर महीने हजारों को होगा फायदा

     जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीज चिकित्सा के लिए आते है। इनमें सैकड़ों मरीज गंभीर श्रेणी के होते है, जिन्हें सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए जयपुर रैफर किया जाता है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!