देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना रहे मुख्य अतिथ
अजमेर, 12 अक्टूबर। चंद्रवरदाई नगर स्थित नेशनल फिटनेस सेंटर के पास रविवार को आयोजित 15वीं यूथ, 36वीं जूनियर एवं सीनियर जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025 में जिलेभर से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
श्री भड़ाना ने कहा कि खेल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं बढ़ाने के साथ अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास भी करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।इससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवा खेलों के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकें।
प्रतियोगिता के दौरान जिला वेट लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष श्री राजीव गोयल एवं सचिव श्री अजय कुमार वैष्णव उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे के मंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों की सराहना प्राप्त की। आयोजन समिति की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री शशि मोहन पाटवा, श्री भंवर चोपड़ा, श्री आकाश सहित जिले के अनेक खेलप्रेमी, प्रशिक्षक एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।