सर्व श्री रेगरान पंचायत अजमेर, पट्टी पंचायत संस्था 210 गांव अजमेर ने प्रति वर्ष की तरह इस बार भी रेगर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान दिनांक 12 अक्टूबर 2025 रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सभागार में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कक्षा 10 व 12 में इस वर्ष 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ स्नातक और स्नातकोत्तर में 65 प्रतिशत से अधिक, डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 80 प्रतिशत से अधिक, अक्टूबर 2024 के पश्चात Neet, IIT, IIM, Net, JRF में सलेक्शन प्रतिभागी, सरकारी विभागों में चयनित कर्मचारी व IAS, RAS, IES, IRS, IFS इत्यादि में चयनित अधिकारी, सांस्कृतिक, खेलकूद या अन्य प्रतियोगिताओं में केन्द्र व राज्य स्तरीय चयनित प्रतिभागी, 2025 में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले समाज के कर्मचारी, अधिकारी वर्ग या अन्य किसी भी क्षेत्र में कोई भी सामाजिक बन्धु जो पिछले 20 वर्षों से निश्वार्थ भाव से समाज सेवा से जुड़े हुए समाज के बुजुर्ग, समाज का वह वर्ग जिन्होंने बिना नौकरी के भी अपना स्वयं का अपनी काबलियत के दम पर आर्थिक क्षेत्र में अपना स्वयं का अच्छा-खासा मुकाम हासिल किया हो उनको भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भामाशाह कमाण्डेण्ट मनोज कुमार सीआरपीएफ (ग्रुप केंद्र एक अजमेर) अतिविशिष्ट अतिथि नवचयनित आईएएस महेन्द्र कुमार रेगर, अध्यक्ष रतनलाल मुनोत (मसूदा) कर्नल दुर्गा लाल बदलोटिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) डॉक्टर राजवीर कुलदीप आवार्य (जेएलएन अजमेर) राजकुमार देतवाल (मुख्य प्रबन्धक SBI वित्तौड़गढ़) शंकरलाल फुलवारी (पूर्व अध्यक्ष) खेताराम नुवाल (पूर्व सरपंच मुडोल) प्यारेलाल तुनगरिया (पूर्व अध्यक्ष) धन्नालाल मुनौत (अध्यक्ष परगना मसूदा) पुरुषोत्तम झारोटिया (सहायक आचार्य जीसीए अजमेर) मुकेश कुमार झारोटिया (जेलर सेन्टर जेल अजमेर) चन्द किशोर जुनवाल प्रधानाचार्य (गोविन्दगढ़ अजमेर) रेखा सिधारिया प्रधानाचार्य (जैन गुरुकुल ब्यावर) डॉक्टर शुभांगी बोहरा (सीनियर रेजिडेन्ट जेएलएन अजमेर) कन्हैयालाल सुनारीवाल (एएओ संयुक्त निदेशक कृषि अजमेर) रामप्रसाद सुनारीवाल (राजगढ़) रामगोपाल मौर्य (पूर्व अध्यक्ष मसूदा सर्किल) सतीश किराड़िया (भामाशाह नसीराबाद)
चिमनलाल मौर्य (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गगवाना)
रामधन देतवाल (सेवानिवृत्त अध्यापक श्रीनगर)
देवीलाल ओलानिया (वरिष्ठ अध्यापक अजमेर)
भवानीशंकर राठौड़िया (गुलाब बाड़ी अजमेर)
देवीलाल तिगाया (सेनि वरिष्ठ अध्यापक जालिया)
रतनलाल उदेनिया (पूर्व कोषाध्यक्ष राममालिया)
जगदीश चन्द मण्डरावलिया (पूर्व कोषाध्यक्ष दौराई)
ओम प्रकाश मुनोत (गोवला) अशोक जाग्रत (वरिष्ठ अध्यापक पीसांगन) रमेश चन्द उदेनिया (अध्यक्ष रामसर सर्किल) मुकेश मण्डसवलिया (पूर्व सरपंच सराधना) दीनदयाल उदय (व्याख्याता भामाशाह अरांई) गोविंद प्रकाश उदय (प्रधानाचार्य निवासी अरांई) रामनिवास परसोया (समाजसेवी कोमल कम्प्यूटर किशनगढ़) दिनेश कुमार बोहरा महासचिव (नसीराबाद) कार्यक्रम अध्यक्ष रामप्रसाद सुनारीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेताराम नुवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धन्ना लाल मुनोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज जाटोलिया,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन लाल उदेनिया, महासचिव दिनेश कुमार बोहरा, कोषाध्यक्ष मदन लाल ओलानिया सर्व श्री रेगरान पंचायत अजमेर पट्टी पंचायत संस्था 210 गाँव अजमेर।
कार्यक्रम में अरांई, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी किशनगढ़ और आप-पास के अनेक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, पुरुषों-महिलाओं ने शिरकत किया इस बार प्रतिभागियों की तादाद इतनी अधिक थी कि सभागार (पांडाल) ही छोटा पड़ गया संस्था सचिव ने बताया कि अगली बार कार्यक्रम किसी दूसरे बड़े स्थान पर रखा जाएगा। सभी प्रतिभागियों को पुष्प माला, स्मृति चिन्ह (शील्ड) मेडल, नगद राशि और राजस्थानी पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया।
अरांई के सैनिक कवि के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय कवि गणपत लाल उदय को भी पुष्प माला, स्मृति चिन्ह (शील्ड) राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया इस
भव्य अवसर पर इनके द्वारा लिखित सेवा भक्ति के प्रतीक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। वर्तमान में उदय सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे रहे है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, रेगर समाज के आदर्श स्वामी ज्ञान स्वरूप जी महाराज और संत रविदास जी महाराज की तस्वीर के दीप प्रज्वलित करके पुष्प हार अर्पित करके किया।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्तियों को असफल होने पर हार नही माननी चाहिए विद्यालय नही जाने वाले बालक-बालिकाओं के कारण का पता लगाकर समाधान करके निम्न वर्ग के बच्चों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए किसी भी प्रकार कि सहायता, जानकारी या मदद समाज के बन्धुओं की हमेशा करते रहना चाहिए।
सामाजिक कुरीतियां जैसे मृत्यु भोज, शराब सेवन, बाल-विवाह आदि अनेक बुराईयों को भी समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए। गरीब परिवार की लड़कियों को उचित मार्गदर्शन देकर शिक्षा के माध्यम से ऊपर उठाने का प्रयास करना चाहिए। और कहा कि जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए। सभी पदाधिकारियों ने प्रेरणादायक बातों से बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पश्चात सभी आगंतुकों के लिए दाल-बाटी, चूरमा का
शाही भोज रखा गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के महासचिव दिनेश जी बोहरा नसीराबाद ने किया।
सैनिक कवि
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान