विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

जन सुविधाओं का विस्तार ही विकास का वास्तविक पैमाना है- वासुदेव देवनानी

     अजमेर, 15 अक्टूबर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को वार्ड 74 स्थित आंतेड़ छतरी योजना क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

     उन्होंने वहां स्थित श्मशान स्थल पर 20 लाख रुपए की लागत से टीन शेड निर्माण एवं जीर्णाेद्धार कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही गोपाल जी पंवार के मकान से सुशील जी भाट के मकान तक लगभग 5 लाख रुपए की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य की भी शुरुआत की गई।

     श्री देवनानी ने कहा कि ये विकास कार्य क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे तथा आमजन को सुविधाजनक और स्वच्छ वातावरण प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है और विकास की गति को निरंतर बनाए रखा जाएगा।

     इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रूबी जैन, समाजसेवी प्रभु गुर्जर, विजय मिश्रा, रोहित भाट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!