विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत रहेंगे विशेष अतिथि
अजमेर, 16 अक्टूबर। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर की सौंदर्यता और पहचान को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से जयपुर रोड स्थित अशोक उद्यान के सामने अजमेर का प्रवेश द्वार सिंह द्वार निर्माण कार्य का शुभारम्भ शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। इस कार्य का शुभारम्भ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री भागीरथ चौधरी तथा राज्य के जल एवं पेयजल संसाधन आयोजना विभाग मंत्री श्री सुरेश रावत गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे जयपुर रोड स्थित अशोक उद्यान के सामने किया जाएगा। यह सिंह द्वार, अजमेर शहर के प्रवेश मार्ग पर भव्यता और सांस्कृतिक सौंदर्य का प्रतीक बनेगा। इसका निर्माण लगभग 250 लाख रुपए की लागत से अजमेर विकास प्राधिकरण की देखरेख में किया जाएगा। यह द्वार अजमेर आने वाले पर्यटकों के लिए स्वागत प्रतीक होगा। साथ ही शहर की ऎतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करेगा।