अजमेर के बहुप्रत्याशित सिंह द्वार निर्माण कार्य का हुआ भव्य शुभारंभ

अजमेर की पहचान बनेगा यह द्वार- श्री देवनानी

प्रवेश द्वार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी की ऎतिहासिक गरिमा को करेगा प्रतिबिंबित- श्री भागीरथ चौधरी

शहर की स्मार्ट, सुंदर और स्वच्छ पहचान को सशक्त बनाएगा- श्री सुरेश सिंह रावत

     अजमेर, 17 अक्टूबर। अजमेर शहर की सौंदर्यता और ऎतिहासिक पहचान को नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से जयपुर रोड़ स्थित अशोक उद्यान के सामने सिंह द्वार प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री भागीरथ चौधरी और जल एवं पेयजल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत के कर कमलों द्वारा प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह द्वार लगभग 250 लाख रुपए की लागत से भव्य रूप में बनाया जाएगा।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जब मैं अन्य बड़े शहरों में प्रवेश करता था तो वहां का भव्य प्रवेश द्वार उस शहर की पहचान बयान करता दिखाई पड़ता था। मेरे मन में यह विचार था कि अजमेर जैसे ऎतिहासिक और धार्मिक नगरी में भी एक प्रतीकात्मक प्रवेश द्वार होना चाहिए जो आगंतुकों का स्वागत करे और शहर की गरिमा बढ़ाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में इस कार्य के लिए 2.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रवेशद्वार अजमेर के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

     उन्होंने कहा कि सिंह द्वार की चौड़ाई लगभग 35 मीटर एवं ऊँचाई लगभग 20 मीटर होगी। इसमें जयपुर-अजमेर मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों के लिए 3-3 लेन कुल 6 लेन की व्यवस्था होगी। साथ ही दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़े फूटपाथ रखे जाएंगे। प्रवेश द्वार के दोनों तरफ 13-13 मीटर के दो क्लिप स्पान होंगे। ये संरचना को सुदृढ़ता और भव्यता प्रदान करेंगे।

     उन्होंने कहा कि इस प्रवेश द्वार के निर्माण में जोधपुर के सूरसागर पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। इसमें गुम्बद, नक्काशी और फसाड लाइटिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का समावेश करते हुए इसे सांस्कृतिक और स्थापत्य दृष्टि से आकर्षक रूप दिया जाएगा।

     श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर के विकास को गति देने के लिए माकड़वाली क्षेत्र में आईटी पार्क, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक पेयजल के लिए तीन नए रिजर्वायर जल की पर्याप्त उपलब्धता, निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जीएसएस निर्माण और रेलवे स्टेशन के उन्नयन जैसे अनेक कार्य तेजी से शहर के विकास का नया अध्याय लिख रहे है।

     केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सिंह प्रवेश द्वार के निर्माण से अजमेर में प्रवेश करने वाले आगंतुकों को एक भव्य स्वागत अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि अजमेर 500 स्मार्ट शहरों में चयनित शहर है, और इसे सुंदर व स्मार्ट बनाने में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।

     उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना अजमेर की सांस्कृतिक धरोहर को एक नए रूप में प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि सिंह द्वार का स्वरूप स्थापत्य कला का उदाहरण होगा। यह अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी की ऎतिहासिक गरिमा को भी प्रतिबिंबित करेगा।

     जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत ने कहा कि सिंह द्वार बनने के बाद जयपुर की दिशा से अजमेर आने वाले यात्रियों को यह दूर से ही आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार के निर्माण से अजमेर की सुंदरता और गौरव और अधिक निखरेगा। यह द्वार आगंतुकों के लिए अजमेर का स्वागत प्रतीक के रूप में कार्य करेगा और शहर की स्मार्ट, सुंदर और स्वच्छ पहचान को सशक्त बनाएगा।

     अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अनिल पूनिया ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा यह कार्य मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत कराया जा रहा है। निर्माण कार्य की निर्धारित अवधि 5 माह रखी गई है। इसके गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है।

     इस अवसर पर उपमहापौर श्री नीरज जैन, शहर अध्यक्ष श्री रमेश सोनी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!