खराब मौसम से स्थगित मैंचों के साथ प्रांरम्भिक दौर के मुकाबले 29 अक्टूबर से प्रारंभ

अजमेर 28 अक्टूबर। अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को 27 अक्टूबर की वर्षा से बाधित मुकाबलों के साथ शहर के विभिन्न मैदानों पर प्रांरभिक दौर के अन्य मुकाबले खेले जायेगे। महोत्सव में नगर निगम अजमेर सीमा क्षेत्र के वार्डो की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के मुकाबलों का पुनः निर्धारण करने हेतु आयोजन समिति की आपात बैठक 28 अक्टूबर को स्वामी कॉम्पलेक्स के बैंक्वेट हॉल में बैठक आयोजित की गई।
आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. प्रियशील हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 28 अक्टूबर को खराब मौसम के कारण स्थगित किये गये मुकाबले अब कल 29 अक्टूबर को खेले जायेगे जिसमें जीएलओ ग्राउड पर प्रातः10 बजे वार्ड 51 मध्य 36, दोपहर 12 बजे वार्ड 24 मध्य 54, दोपहर 1ः30 बजे वार्ड 34 मध्य 53 के मध्य मुकाबले होगें। सोफिया कॉलेज मैदान पर प्रातः 9 बजे वार्ड 28 मध्य 20, प्रातः 11 बजे वार्ड 39 मध्य 76, दोपहर 1 बजे वार्ड 16 मध्य 11 के बीच मुकाबले होगें। चन्द्रवरदाई खेल मैदान पर प्रातः10 बजे वार्ड 3 मध्य 04 (पूल ए), दोपहर 12 बजे वार्ड 7 मध्य 22(पूल बी), दोपहर 2 बजे वार्ड 80 मध्य 66(पूल सी), डीडब्ल्यूपीएस मेे दोपहर 2 बजे वार्ड 68 मध्य 66 (पूल सी) के मुकाबले खेले जायेगे।
संस्था अध्यक्ष संपत सांखला ने प्रतियोगिता के उद्धेश्यों की जानकारी दी व बताया कि प्रतियोगिता के सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जा रहे है। सभी टीमों को समय पर निर्धारित मैदाने पर मैच से 1 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा। सभी मैचों का लाइव प्रसारण सोशल मिडिया पर किया जायेगा, जिसे अपने मोबाईल व घर बैठे टीवी पर आनंद ले सकते है।
बैठक में कंवल प्रकाश किशनानी, मुकेश कुमार खींची, शैलेन्द्र सिंह परमार, अनुज शर्मा, सुमन साहू, पूर्व क्रिकेटर अशोक गुप्ता, व अन्तर्राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी विनीत लोहिया, रमेश एच लालवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, पुरषोतम तेजवानी, देवकरण फूलवारी, भूपेन्द्र राणावत, यशोदा, बालेश गोहिल, एस.के. पांडे, घनश्याम सिंह, किशोर कुमार मारोठियां, देवदत्त डाबरा, हेमलता डाबरा आदि उपस्थित थे।
शैलेन्द्र सिंह परमार
महासचिव
9828191081

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!