अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने श्रीमती इंदिरा देवनानी के देवलोक गमन पर शोक संवेदना व्यक्त की
अजमेर 7 नवंबर ( ) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान इकाई के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा जी देवनानी के देवलोक के गमन पर शुक्रवार को उनके संत कंवरराम कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा देवनानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया व श्रद्धांजलि अर्पित की l इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने श्री वासुदेव देवनानी से मिलकर उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति भी शोक संवेदना प्रकट की तथा संस्था की और से शोक संदेश भी सौंपा l श्री देवनानी को सौंपे शोक संदेश में लिखा गया कि स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा जी देवनानी के स्वर्गवास का समाचार जानकर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पूर्वी राजस्थान इकाई के पदाधिकारियों को गहरा आघात लगा है l
स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा जी देवनानी जन सेवा के कार्यों में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुरा सहयोग करती थी, वे कुशल ग्रहणी, कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका के साथ ही धार्मिक व सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी l श्रीमती इंदिरा जी मिलनसार व धर्मपरायण व्यक्तित्व की धनी थी l
उनके निधन से न सिर्फ आपके परिवार को अपितु संपूर्ण समाज को व अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को अपूर्णीय क्षति हुई है l विधि के विधान के आगे हम सभी नत मस्तक हैं l
दुःख की इस घड़ी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान इकाई के पदाधिकारी आपके व आपके परिवार के साथ हैं l परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत प्राणी को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करे व शोक संतप्त परिवार जनों को यह असहनीय वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे l
श्री वासुदेव देवनानी से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, प्रदेश मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, अजमेर जिलाध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण अग्रवाल व प्रदीप बंसल, राजेंद्र अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल व अजय अग्रवाल आदि पदाधिकारी शामिल थे l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
प्रदेश मीडिया प्रभारी
9414280962,7891884488