अजमेर, 7 नवंबर। वंदे मातरम्@150 के विविध कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला में शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसे अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र कुमार मीणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर घाटी से आरम्भ हुई। इसका समापन लीला सेवडी गांव में हुआ। इसमें 350 से अधिक स्काउटस एवं गाईडस ने भाग लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि वंदे मातरम्@150 के आयोजनों से नई पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम का संदेश जाएगा। राष्ट्रीय भावना सुदृढ़ होगी। स्काउट के माध्यम से इस प्रभात फेरी के द्वारा अतिरिक्त संदेश भी आमजन को मिलेंगे। स्काउट जिम्मेदार नागरिक एवं समाज सेवक होता है। यह प्रभात फेरी आमजन को वन्दे मातरम् के ओर करीब लाएगी।
कार्यक्रम में स्काउट स्थापना दिवस के स्टीकर का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्काउट के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री विनोद जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविन्द नारायण शर्मा, जिला सचिव श्री एस.एन. वैष्णव, सीओ श्री नरेन्द्र खोरवाल, श्री विनोद घारू एवं अनिता तिवारी तथा प्रशिक्षक श्री विनोद महेश सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को किया नमन
अजमेर, 7 नवम्बर। वंदे मातरम /150 के कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी चेतना और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, देहात अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत सहित अनेक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने बताया कि वंदे मातरम्@150 के तहत जिले में जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन में स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक स्वर में वंदे मातरम् और भारत माता की जय के उद्घोष किए। इससे सम्पूर्ण परिसर देशभक्ति के रंग में रंग उठा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार श्री ओम सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री रचित कछावा, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन के सदस्य और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में वन्दे मातरम् का हुआ सामुहिक गायन
अजमेर, 7 नवंबर। वंदे मातरम्@150 के कार्यक्रमों की श्रृखला में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को पुलिस लाईन मैदान में किया गया। इसमें 5230 से अधिक व्यक्तियों ने वन्दे मातरम् का सामुहिक गायन किया। स्वतत्रंता सेनानी श्री शोभा राम गहरवार एवं परिजन श्रीमती जानकी टी. गोकलानी को सम्मानित किया गया। इसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के सम्बोधन को सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा गया। प्रतिभागियों को ऑनलाईन सहभागिता प्रमाण-पत्र भी जारी हुए।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि वन्दे मातरम् देश के नागरिकों में चेतना जगाने वाला गीत है। वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। यह गीत हमें हमारे कर्तव्य, कर्म और कर्मभूमि के प्रति सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि वंदे मातरम् के शब्दों में मां भारती की आत्मा बसती है। यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के समय हमारे महान क्रांतिकारियों के लिए ऊर्जा और बल का स्रोत बना। आज भी यह हर भारतीय के हृदय में वही उत्साह, गर्व और देशभक्ति का भाव जागृत करता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रऋषि श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी की अमर कृति आनन्द मठ का यह गीत हमें हमेशा प्रेरणा देता आया है। इसके लिए मां भारती के सपूतों ने बलिदान दिए है। यह हमें मातृभूमि की सेवा के लिए संकल्पित करता है। सरकार सशक्त किसान के माध्यम से सशक्त भारत का निर्माण करने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के द्वारा प्रकृति संरक्षण के लिए भी अभूतपूर्व कार्य किया गया है।
श्री देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश भडाणा ने कहा कि वंदे मातरम्@150 के आयोजन देश के प्रति समर्पण की भावना में वृद्धि करेंगे। राजकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में आगामी 26 नवम्बर तक विविध आयोजन किए जाएंगे। उनमें प्रत्येक व्यक्ति को जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए।
जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर रोड़ की 28 बालिकाओं ने श्रीमती ज्योति खोरवाल के निर्देशन में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन कराया। वन्दे मातरम् के सम्पूर्ण अन्तरों का गायन ऊर्जा दायक रहा। राजकीय केन्द्रीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने वन्दे मातरम् नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती ग्रेस डेव ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा का गायन किया। पर्यटन विभाग के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। श्री नाथू लाल सोलंकी के दल ने नगाड़ा वादन किया। जापान में आयोजित भारत पर्व में अपनी प्रस्तुति देने वाले स्थानीय कलाकार श्री विशाल माथुर के दल ने ऎ मेरे वतन के लोगों, ऎ वतन मेरे वतन, संदेशे आते है, मेरा रंग दे बसंती चोला, जय हो तथा वन्दे मातरम् का गायन किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के., जिला अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत एवं श्री रमेश सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल एवं श्री नरेन्द्र कुमार मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जग नारायण व्यास सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय प्रदशर्नी राजकीय संग्रहालय में
अजमेर, 7 नवंबर। वंदे मातरम्@150 के आयोजनों में जिला स्तरीय प्रदशर्नी का शुभारम्भ शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा राजकीय संग्रहालय में किया गया। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि यह प्रदशर्नी वंदे मातरम्@150 कार्यक्रमों के आयोजनों तक आगन्तुकों को देश प्रेम का संदेश देती रहेगी। इसका अवलोकन अधिकतम नागरिकों को करना चाहिए। यह प्रदशर्नी वन्दे मातरम् के बारे में महापुरूषों के विचारों से अवगत करवा रही है। साथ ही राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् की विकास यात्रा को भी देखा जा सकता है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री भानू प्रताप सिंह गुर्जर, सहायक निदेशक श्री संतोष प्रजापति, पुरातत्व विभाग के क्यूरेटर श्री अक्षत जैन सहित अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
वन्दे मातरम् रन का हुआ आयोजन
अजमेर, 7 नवंबर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदेमातरम् रन एवं वंदेमातरम् थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम केकड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित किए गए। वंदे मातरम् रन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी से महाराणा प्रताप सर्किल तक समय प्रातः 7.30 बजे आयोजित की गई। इसमें शहर के आम नागरिक, युवा, विद्यार्थी, तथा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। इस देशभक्ति के कार्यक्रम में लगभग 350 से अधिक व्यक्तियों ने अपनी जन-भागीदारी निभाई। इसके साथ ही सायं 4 बजे वंदे मातरम् थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नगरपालिका रंगमंच केकड़ी में आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गायन से हुआ। इसी दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़, अति. जिला कलक्टर केकड़ी एवं उपखण्ड अधिकारी केकड़ी, पुलिस उपाधीक्षक केकड़ी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विभिन्न कार्यक्रम सोमवार को
अजमेर, 7 नवम्बर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम्@150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में सोमवार 10 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे।
बोर्ड सचिव श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वन्दे मातरम/150 के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बोर्ड ऑफिस में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके अन्तर्गत प्रातः 7 बजे रीट कार्यालय प्रभात फेरी, बाइक रैली के माध्यम से वंदे मातरम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी प्रकार चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिताएं, रक्तदान शिविर, एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स एवं विज्ञापन स्थलों पर वंदे मातरम्@150 का प्रदर्शन, वंदेमातरम हैशटैग के साथ सोशल मीडिया अभियान, वंदे मातरम गायन तथा बोर्ड परिसर में महापुरूषों की चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।