राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जी की धर्मपत्नी के दुखद निधन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी ने आज शाम अजमेर पहुंचकर उनके निवास स्थान पर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ उपस्थित रहे।
कार्यकर्ता फाई सागर रोड स्थित काली माई मंदिर के सामने एकत्रित होकर प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ शोक सभा स्थल पर पहुंचे, जहां सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश अध्यक्ष श्री डोटासरा जी की अगवानी हेतु अजमेर के अनेक कांग्रेसजन विभिन्न स्थानों पर खड़े होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे, किंतु शोकसभा के कारण औपचारिक स्वागत नहीं किया जा सका।
इस दौरान पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश झालीवाल विजय नागोरा, ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह लक्ष्मी धोलखेड़िया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, सेवादल अध्यक्ष देशराज मेहरा,हरिप्रसाद जाटव,पीयूष सुराणा,कवि लोकेश चारण, प्रितपाल सिंह,नरेश सारवान, दिलीप सामतानी,मुकेश सबलानिया,उमेश शर्मा,उमेश सोनी, गुरुवक्स लबाना,शहनाज खान, पूजा शर्मा,चेतन पवार,सुरेश जी, जीवन कपूर,हनुमान शर्मा,दीपा परवानी,रुस्तम घोसी,प्रेम सिंह गॉड, मेहराज खान, प्रहलाद जीमाथुर,कौशल चित्तौड़िया,जूलियस केलिमेंट,सीताराम कहार आदि कई कांग्रेसजनों ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।