आज सूरतगढ़ के विधायक डूंगर राम गदर ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की बारगाह में हकीकत के फूल पेश किया। राजस्थान अनुसूचित जाति विभाग के सौरव यादव ने बताया कि विधायक गदर ने बारां विधानसभा उपचुनाव से लौटते समय अजमेर प्रवास पर दरगाह में जियारत कर कांग्रेस की जीत के लिए दरगाह में माथा टेका।
गदर ने बताया की उपचुनाव में कांग्रेस बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करवा रही है। जनता ने पूरा मानस कांग्रेस के पक्ष में बना रखा है एवं अंता की जनता इस पर्ची सरकार एवं भाजपा के कुशासन से राजस्थान में परेशान है। साथ ही साथ डूंगरम गदर ने देश में अमन चैन भाईचारे के लिए भी दुआ भी की।
दरगाह में जिया रात खादिम शमीम चिश्ती ने करवाई।
इस समय अनुसूचित जाति विभाग के सौरभ यादव,देवी सिंह,गजेंद्र यूनुस खान बदरुद्दीन कुरैशी,भुपेंद्र सिंह यादव, आदि साथ रहे।
दरगाह जियारत के पश्चात डूंगरम गदर ने अनुसूचित जाति विभाग के सौरभ यादव के साथ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इन्दिरा देवनानी जी के निधन उपरांत आज अजमेर स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं वासुदेव जी व परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
सौरभ यादव
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ।
9214544444
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ।
9214544444